गुरु गोबिंद सिंंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी यानी IPU ने अपने अधीन संचालित कॉजेजों में MBA दाखिला के लिए बड़ा फैसला लिया है. IPU प्रशासन ने MBA में दाखिला के लिए 14 मई से काउंसलिंग शुरू करने का ऐलान किया है. जिसके तहत जिन कंडिडेट ने पूर्व में आवेदन किया है और साथ ही 2500 रुपये आवेदन फीस जमा कर दी है. ऐसे कंडिटेड 14 से 20 मई तक काउंसलिंंग में शामिल हो सकते हैं. जिसके तहत ऐसे कंडिडेट कांउसलिंग में कॉलेज संबंधी ऑप्शन का चयन कर सकते हैं. ध्यान रहे कि ये पहले फेज की काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित की जा रही है.
22 मई को आएगा रिजल्ट, कैट की मेरिट से दाखिला
IPU ने अपने कॉलेजों में MBA की सीटों में दाखिला के लिए 14 से 20 मई तक काउंसलिंंग कराने का फैसला लिया है. IPU प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ये पहले फेज की काउंसलिंग है, जिसका रिजल्ट 22 मई को जारी कर दिया जाएगा. यहां पर ये ध्यान देना जरूरी है कि IPU में भी MBA में दाखिला कैट की मेरिट के आधार पर होता है. IPU अपने कॉलेजों में MBA की सीटों में दाखिला के लिए अलग से आवेदन आमंत्रित करता है. जिसमें कैट की मेरिट के आधार पर दाखिला होता है. IPU काउंसलिंंग से ऐसे छात्रों को सीट आंवटित करता है. यानी IPU के विभिन्न कॉलेजों में MBA की सीटों में दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों को कैट में शामिल होना जरूरी है.
काउंसलिंंग के बाद का भी कार्यक्रम जारी
IPU ने MBA में दाखिला के लिए पूरा काउंसलिंग जारी किया है. जिसके तहत 14 से 20 मई तक काउंसलिंग, 22 मई को काउसंलिंग रिजल्ट जारी होगा. इसमें जिन कंडिडेट को सीट का आंवटन होगा, उन्हें 96 हजार रुपये पार्ट एकेडमिक के रूप में ऑनलाइन जमा कराने होंगे. इसके लिए 26 मई तक की तारीख निर्धारित की गई है. इसके बाद 26 मई तक कंडिडेट प्रोविजनल सीट आंवटन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. प्रवेश के लिए अपलोड किए हुए दस्तावेजों का सत्यापन 28 मई तक किया जा सकता है.आवंटित सीट का निरस्तीकरण 28 मई तक किया जा सकता है. IPU ने कहा है कि इस संबंध में अधिक जानकारी यूनिवर्सिटी की दोनों वेबसाइट www.ipu.ac.in और www.ipu.admissions.nic.in से प्राप्त की जा सकती है.
20 मई तक आवेदन प्रक्रिया भी जारी
IPU ने भले ही MBA सीटों में दाखिला के लिए काउंसलिंंग का कार्यक्रम जारी कर दिया है, लेकिन जिन भी छात्रों ने अभी तक IPU में दाखिला के लिए आवेदन नहीं किया है, उनके लिए एडमिशन विंडो दोबारा खोली है. IPU की तरफ से जारी जानकारी के अनुसार MBA, MBBS समेत कुल 30 नेशनल टेस्टिंग बेस्ड कोर्सेस में दाखिला के लिए 20 मई तक आवदेन प्रक्रिया जारी है, जो भी छात्र आवेदन करना चाहते हैं, वह आवेदन कर सकते हैं. वहीं जिन MBA कंडिडेट ने पूर्व में आवेदन कर फीस भर दी है. वह पहले फेस की काउसंलिंंग में शामिल हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें-CBSE स्कूलों में अब बच्चों का होगा इमोशनल डेवलपमेंट, डेली प्रेयर में लगेगी पॉजिटिविटी की क्लास