PG Admission : अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली ने पीजी एडमिशन की शुरू की तैयारियां, जानें कब से शुरू होगा आवेदन

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने पोस्ट ग्रेजुएशन यानी पीजी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट बीते दिनों जारी किया था. इसके साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय यानी डीयू ने पीजी एडमिशन प्रोसेस की तैयारियां शुरू कर दी है. इस बीच अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली यानी AUD ने भी पीजी दाखिला प्रक्रिया शुरू करने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. इस संंबंध में बीते रोज AUD की वाइंस चांसलर डॉ अनु लाठर ने एकेडमिक ईयर 2025-26 के लिए प्रोस्पेक्टस जारी किया है. आइए जानते हैं कि AUD में पीजी की कुल कितनी सीटें हैं. AUD इस साल कौन से कोर्सेस शुरू करने जा रहा है. साथ ही जानेंगे कि AUD कब से पीजी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा.

मई के तीसरे सप्ताह शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

AUD पीजी दाखिला में प्रवेश के लिए मई के तीसरे सप्ताह में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर सकता है. विवि की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार NTA की तरफ से पीजी प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद AUD ने पीजी प्रवेश परीक्षा शुरू करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिसके तहत AUD प्रशासन NTA पीजी प्रवेश परीक्षा के डेटा का इंतजार कर रहा है. माना जा रहा है कि जल्द ही ये डेटा उपलब्ध हो जाएगा और मई के तीसरे सप्ताह से AUD पीजी में प्रवेश के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू कर देगा.

AUD में पीजी की 1400 से अधिक सीटें

AUD दिल्ली सरकार के अधीन संचालित यूनिवर्सिटी है. जिसके मुख्यत दो कैंपस संचालित होते हैं, जिसमें एक कश्मीरी गेट और दूसरा कर्मपुरा कैंपस है. AUD स्टेट यूनिवर्सिटी होने के बावजूद भी NTA की तरफ से आयोजित यूजी- पीजी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिला देती है. AUD में यूजी और पीजी सीटों की बात करें तो यूनिवर्सिटी में 20 यूजी कोर्सेस की 1100 से अधिक सीटें हैं, जबकि 28 पीजी कोर्सेस की 1400 से अधिक सीटें हैं. इस साल से AUD ने पीजी लेवल पर दो नए कोर्सेस शुरू करने का फैसला लिया है, जिसके तहत AUD प्रशासन इस साल से एमए पॉलिटिकल साइंस और लिटेरचल में डी लिट् शुरू करने जा रहा है.

जानें कितनी है आवेदन फीस

AUD पीजी सीटों में दाखिला के लिए मई के तीसरे सप्ताह से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकता है. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन संचालित होगी. इसके तहत पीजी सीटों में दाखिला फार्म के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग को 700 रुपये चुकाने होंगे, जबकि 300 रुपये एससी और एसटी वर्ग के छात्रों को चुकाने होंगे.

ये भी पढ़ें- साइंस और टेक्नोलॉजी में बनाना चाहते हैं करियर? IIT मद्रास का ये वीकली पॉडकास्ट बनेगा मददगार!