एक्सपर्ट्स से मिली गाइडेंस, यूनिवर्सिटीज का लगा जमावड़ा… TV9 Education Expo का ऐसे हुआ भव्य आगाज

12वीं के बाद अकसर छात्र-छात्राएं अपने लिए सही यूनिवर्सिटीज और कोर्सेस सिलेक्ट नहीं कर पाते हैं. ऐसे में TV9 Network Education Expo आपके लिए एक ऐसा मंच लेकर आया है जहां पर आप आकर सीधे देश की टॉप यूनिवर्सिटीज, इंस्टीट्यूशन्स और कॉलेजेस के स्टाफ से मिल सकते हैं और अपने लिए एक बेहतर भविष्य चुन सकते हैं. इस दो दिन के कार्यक्रम का सफल आगाज आज यानी 10 मई 2025 से दिल्ली के भारत मंडपम में हो गया है. इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों को एक ऐसा प्लेटफॉर्म देना है जहां पर वह अपनी जिज्ञासाओं को शांत कर सकें और खुद के लिए एक बेहतर कोर्स और करियर चुन सकें.

TV9 Education Expo 2025 का आगाज हो चुका है. कार्यक्रम की शुरुआत टीवी9 नेटवर्क के चीफ ग्रोथ ऑफिसर रक्तिम दास ने की. इस दौरान कई छात्र और उनके पैरेंट्स मौजूद रहे जो कि अलग-अलग यूनिवर्सिटीज और एकेडमिक इंस्टीट्यूशन्स के स्टाफ से डायरेक्ट बातचीत करते हुए दिखाई दिए. TV9 Education Expo एक ऐसी पहल है जिसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा छात्रों को उनके करियर की राह चुनने का सही मौका देना है. यह एक्सपो दिल्ली समेत देश के अलग-अलग 15 शहरों में आयोजित किया जा रहा है.

इन सब्जेक्ट्स के एक्सपर्ट्स

TV9 Education Expo में आपको पूरी तरह से फ्री करियर गाइडेंस मिल रही है. इसमें आप अलग-अलग इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स से सीधे बात कर सकते हैं और अपनी पसंदीदा फील्ड में करियर ऑप्शन से लेकर सभी जरूरी सवाल भी कर सकते हैं. इसमें आपको इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ. आईआईटी-जेईई, सीए जैसे महत्वपूर्ण विषयों और स्ट्रीम की जानकारी आप ले सकते हैं.

Tv9 Network Education Expo 2025

11 मई को है आखिरी दिन

TV9 Network की ओर से आयोजित Education Expo का रविवार को आखिरी दिन है. यहां पर छात्रों को पूरी तरह से फ्री एंट्री रखी गई है जिससे सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने इसका लाभ उठाया है. जो छात्र आज इस एक्सपो में शामिल नहीं हो सके हैं उनके पास रविवार यानी 11 मई 2025 का दिन भी है. वह भारत मंडपम आकर इसमें शामिल हो सकते हैं.

एक्सपो में क्या-क्या?

TV9 Education Expo 2025 में छात्रों के लिए देश के प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थानों के स्टाल्स मिल जाएंगे जहां पर संबंधित स्टाफ आपकी सभी जिज्ञासाओं को शांत करेंगे और आपके सभी सवालों के जवाब देंगे. यहां पर आप कोर्स से लेकर एडमिशन प्रोसेस और स्कॉलरशिप तक के सवाल पूछ सकते हैं. इतना ही नहीं आपको यहां पर एजुकेशन सेक्टर के एक्सपर्ट्स भी मिलेंगे जिनसे आप करियर गाइडेंस भी ले सकते हैं. यह एक्सपो 11 मई 2025 को भी सुबह 10 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक ओपन रहेगी. इसमें हिस्सा लेने के लिए आप भारत मंडपम के मल्टीपरपस हॉल एल – 2 में जा सकते हैं. इस एक्सपो में आप वैध आईडी के साथ फ्री एंट्री ले सकते हैं.

कौन-कौन से एकेडमिक इंस्टीट्यूशन्स शामिल

पहले दिन TV9 Education Expo में कई विख्यात शैक्षणिक संस्थानों के स्टाल देखने को मिले. जिनमें IACAI, केएल डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी विजयवाड़ा, जगन्नाथ यूनिवर्सिटी जयपुर, पारुल यूनिवर्सिटी बड़ोदरा, रॉयाल ग्लोबल यूनिवर्सिटी गुवाहाटी, एसजीटी यूनिवर्सिटी गुरुग्राम, जीएलए यूनिवर्सिटी, एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा, महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इंफोर्मेसन एंड टेक्नोलॉजी, आरएमसी एजुकेशन (एमबीबीएस, एविएशन, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट) आदि शैक्षणिक संस्थान शामिल रहे.