जामिया मिलिया ने J&K के छात्रों के लिए बदली एडमिशन टेस्ट की डेट, मिलेगा दूसरा मौका

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव की स्थिति के बीच बड़ी घोषणा की है. यूनिवर्सिटी की ओर से कहा गया है कि एडमिशन के लिए जो इंट्रेंस्ट टेस्ट 10 और 11 मई 2025 को होने वाले हैं उनमें जम्मू-कश्मीर के छात्र शामिल नहीं हो पा रहे हैं इसलिए उनके लिए यह परीक्षाएं फिर से आयोजित की जाएंगी. यूनिवर्सिटी ने कहा कि फिलहाल इन छात्रों के इंट्रेस्ट टेस्ट एग्जाम सुरक्षा के मद्देनजर स्थगित किए गए हैं.

यूनिवर्सिटी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ऐसे छात्र जो जम्मू-कश्मीर से हैं और 10-11 मई को आयोजित एडमिशन एग्जाम में भाग नहीं ले पा रहे हैं उन्हें परीक्षा में शामिल होने का एक और मौका दिया जाएगा. इन छात्रों के लिए बाद में एडमिशन टेस्ट आयोजित किए जाएंगे. यूनिवर्सिटी ने बाकी छात्रों के लिए इस शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया है, और पूर्व निर्धारित डेट्स पर ही एग्जाम कराए जाएंगे. बता दें कि जामिया में एडमिशन टेस्ट 26 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं और 31 मई तक चलेंगे.

स्टूडेंट्स ने लिखा था लेटर

इससे पहले जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और जामिया के कुलपति प्रो. मज़हर आसिफ को पत्र लिखकर छात्रों की परेशानी बताते हुए परीक्षा टालने की अपील की थी. संघ के राष्ट्रीय संयोजक नासिर खुहामी ने कहा कि श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे ही एकमात्र रास्ता है जो बारिश और भूस्खलन के कारण बंद हो चुका है. कई छात्र रास्ते में फंसे हैं या बनिहाल से आगे यात्रा नहीं कर पा रहे हैं. ये परीक्षाएं छात्रों के भविष्य के लिए बेहद अहम हैं और यह वहां चिंता का माहौल है.

समान मौके की मांग

उन्होंने यह भी कहा था कि छात्र विशेष सुविधा की मांग नहीं कर रहे हैं बस इतना चाहते हैं कि सभी छात्रों को परीक्षा देने का समान मौका मिले. इसी बीच जामिया मिलिया इस्लामिया ने एकेडमिक ईयर 2025-26 के लिए 24 पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन एडमिशन प्रोसेस दोबारा शुरू कर दी है. इन पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 10 जून 2025 रखी गई है.