भारत-पाक तनाव के बीच स्थगित हुई सीए परीक्षा की नई डेट जारी हो गई है. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने बीते शनिवार को देश की सुरक्षा स्थिति को देखते हुए सीए परीक्षा 2025 स्थगित कर दी थी. नई डेट के मुताबिक, आईसीएआई ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स यानी सीए फाइनल , इंटरमीडिएट और आईएनटीटी-एटी (पीक्यूसी) परीक्षा मई 2025 का संशोधित कार्यक्रम भी जारी किया है. आईसीएआई ने कहा है कि सीए परीक्षाएं अब 16 मई से 24 मई तक आयोजित की जाएंगी.
आईसीएआई ने ये भी बताया कि पुनर्निर्धारित हुईं परीक्षाएं उन्हीं परीक्षा केंद्रों पर और उन्हीं समय पर आयोजित की जाएंगी, जैसा कि पहले शेड्यूल जारी किया गया था यानी परीक्षाएं दोपहर 2 से 5 बजे या दोपहर 2 से 6 बजे तक आयोजित होंगी. आईसीएआई के मुताबिक, पहले से जारी किए गए एडमिट कार्ड पुनर्निर्धारित तिथियों के लिए वैलिड रहेंगे.
कब से कब तक होंगी परीक्षाएं?
इससे पहले चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाउंडेशन मई-2025 परीक्षा 9, 10, 11, 13 और 14 मई को आयोजित की जानी थी, लेकिन अब ये परीक्षाएं 16, 18, 20, 22 और 24 मई को आयोजित की जाएंगी. आईसीएआई के बयान में कहा गया है, ‘चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाउंडेशन मई-2025 परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यानी 15, 17, 19 और 21 मई 2025 को आयोजित की जाएगी’.
IMPORTANT ANNOUNCEMENT – Revised Schedule of ICAI Chartered Accountants Final, Intermediate & INTT-AT (PQC) Examinations, May 2025
For detailshttps://t.co/a5hI3J1PMJ pic.twitter.com/8ARYP85z4T— Institute of Chartered Accountants of India – ICAI (@theicai) May 10, 2025
आईसीएआई ने ये भी कहा है, ‘इस बात पर जोर दिया जाना चाहिए कि परीक्षा के किसी भी दिन केंद्र सरकार या किसी राज्य सरकार/स्थानीय अवकाश द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने की स्थिति में परीक्षा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वो इन बातों पर ध्यान दें और ताजा अपडेट के लिए संस्थान की वेबसाइट www.icai.org लगातार देखते रहें’.
कहां-कहां होती हैं सीए परीक्षाएं?
सीए परीक्षाएं देश के सभी राज्यों में आयोजित होती हैं. इसके अलावा भारत के बाहर यानी विदेशों में भी ये परीक्षा आयोजित की जाती है. इस बार सीए परीक्षाएं नेपाल के काठमांडू से लेकर दुबई, अबू धाबी, रियाद, दोहा, थिंपू (भूटान), कुवैत, बहरीन और मस्कट में आयोजित की जाएंगी.
ये भी पढ़ें: CUET UG 2025 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड