सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट आने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. माना जा रहा है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) अगले हफ्ते कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के परिणाम जारी कर सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र उसे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट्स cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर देख सकते हैं. सीबीएसई के नतीजे देखने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी और जन्म तिथि की जरूरत पड़ेगी.
हालांकि पिछले दो सालों से सीबीएसई 10वीं और 12वीं के रिजल्ट पहले डिजिलॉकर (DigiLocker) पर जारी करता आ रहा है और फिर प्रेस नोट शेयर करता है. छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट्स और डिजिलॉकर के अलावा उमंग ऐप पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
त्रिवेंद्रम 3 साल से बना है टॉपर
सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट में केरल का त्रिवेंद्रम पिछले 3 साल से टॉपर बनता आ रहा है. साल 2022, 2023 और 2024 में कक्षा 12वीं के सीबीएसई रिजल्ट में सबसे ज्यादा पासिंग परसेंटेज हासिल कर त्रिवेंद्रम ने शीर्ष स्थान हासिल किया था. वहीं, चेन्नई ने भी इन तीन सालों में टॉप-3 में जगह बनाई हुई है. साल 2022 और 2023 में बेंगलुरु ने पासिंग प्रतिशत के मामले में दूसरा स्थान हासिल किया था, लेकिन पिछले साल यानी 2024 में वह चौथे नंबर पर खिसक गया और उसकी जगह आंध्र प्रदेश का विजयवाड़ा दूसरे नंबर पर पहुंच गया था.
सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट में भी केरल का त्रिवेंद्रम पिछले 3 साल से टॉपर है. साल 2022, 2023 और 2024 में 10वीं में सबसे ज्यादा पासिंग प्रतिशत के मामले में त्रिवेंद्रम पहले स्थान पर तो पिछले साल विजयवाड़ा दूसरे स्थान पर पहुंच गया, जबकि 2022 और 2023 में बेंगलुरु दूसरे स्थान पर था. वहीं, चेन्नई ने इन तीनों सालों में टॉप-3 में जगह बनाई हुई है.
CBSE रिजल्ट में दिल्ली का हाल
अगर सीबीएसई रिजल्ट में दिल्ली की बात करें तो पिछले साल 12वीं में पूर्वी दिल्ली ने सबसे ज्यादा पासिंग परसेंटेज के मामले में सातवां स्थान हासिल किया था, जबकि आठवें स्थान पर पश्चिमी दिल्ली रही थी. हालांकि 2023 में पश्चिमी दिल्ली चौथे स्थान पर तो पूर्वी दिल्ली छठे स्थान पर थी, जबकि 2022 में पश्चिमी दिल्ली चौथे स्थान पर और पूर्वी दिल्ली पांचवें स्थान पर थी.
वहीं, पिछले साल 10वीं में सबसे ज्यादा पासिंग परसेंटेज के मामले में पश्चिमी दिल्ली ने पांचवां और पूर्वी दिल्ली ने छठा स्थान हासिल किया था, जबकि उससे पहले यानी 2023 और 2022 में दिल्ली का रिकॉर्ड बहुत ही खराब रहा था. इन सालों में दिल्ली टॉप-10 में भी जगह नहीं बना पाई थी.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के रिजल्ट का इंतजार, जारी होने पर यहां कर सकते हैं चेक