CBSE Result 2025: जल्द जारी होगा सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट, खत्म होगा 42 लाख छात्रों का इंतजार

सीबीएसई यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा. माना जा रहा है कि बोर्ड की ओर से एक या दो दिन में इसका ऐलान किया जा सकता है. बोर्ड की ओर से पहले ही डिजीलॉकर का एक्सेस देकर इसकी संभावना और तेज कर दी गई है. पिछले साल 13 मई को बोर्ड ने रिजल्ट अनाउंस किया था.

सीबीएसई की ओर से 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की गईं थीं. इनमें तकरीबन 42 लाख छात्रों ने भाग लिया था. छात्र पिछले कई दिनों से सीबीएसई रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, हालांकि अभी तक बोर्ड की ओर से कोई सूचना नहीं दी गई है. माना जा रहा है कि एक या दो दिन में बोर्ड की ओर से रिजल्ट का ऐलान किया जा सकता है.

बोर्ड ने छात्रों को दिया डिजीलॉकर एक्सेस

सीबीएसई की ओर से छात्रों को डिजीलॉकर एक्सेस पहले ही दे दिया गया है. दरअसल पिछले साल 13 मई को सीबीएसई रिजल्ट जारी हुआ था. इस बार भी इसी डेट के आसपास रिजल्ट जारी होने के आसार नजर आ रहे हैं. इसीलिए बोर्ड ने 4 दिन पहले ही छात्रों को डिजीलॉकर का एक्सेस दे दिया था. इस बार वेबसाइट के साथ छात्र डिजीलॉकर पर भी रिजल्ट देख सकेंगे. इन छात्रों को डिजीलॉकर एक्सेस के लिए एक पिन दिया गया है, यह छह अंकों का पिन छात्रों को उनके स्कूलों द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा.

कई बार फैली झूठी अफवाह

सीबीएसई रिजल्ट जारी होने को लेकर इस साल कई बार झूठी अफवाह फैलीं, इसके बाद बोर्ड की ओर से खुद साफ किया गया था कि छात्र किसी भी तरह की सोशल मीडिया पोस्ट या भ्रामक जानकारी पर विश्वास न करें. दरअसल सबसे पहले 2 मई को रिजल्ट जारी होने की बात कही गई थी, जबकि ऐसा नहीं था. इसके बाद एक और पोस्ट वायरल हुआ, जिसमें कहा गया था कि रिजल्ट छह मई को जारी होगा, हालांकि बाद में ये जानकारी भी गलत निकली.इसके बाद बोर्ड की ओर से खुद इस बारे में सफाई दी गई थी.

सीबीएसई रिजल्ट ऐसे करें चेक?

  • सबसे पहले सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर आपको क्लास 10th-12th रिजल्ट का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें.
  • आपके सामने लॉगिन पेज खुल जाएगा, इसमें अपने क्रिडेंशियल डालकर लॉगिन करें. इसमें रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसी जानकारी की जरूरत पड़ सकती है.
  • इसके बाद आपको आपका रिजल्ट शो हो जाएगा. फ्यूचर के रिफरेंस के लिए प्रिंट भी जरूर लें.