महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इसी महीने महाराष्ट्र एसएससी यानी 10वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी करेगा. हालांकि अभी तक नतीजे जारी करने की तारीख और समय की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन जल्द ही यह घोषित होने की संभावना है. जब रिजल्ट जारी हो जाए, तो परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स mahresult.nic.in, sscresult.mkcl.org और sscresult.mahahsscboard.in पर परिणाम देख सकते हैं.
महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित किए जाएंगे, जिसमें इस साल की परीक्षा से जुड़े जरूरी डिटेल्स साझा किए जाएंगे, जिसमें पासिंग प्रतिशत, छात्रों की संख्या, डिवीजन वाइज रिजल्ट आदि शामिल हैं. 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू हुई थी और 17 मार्च को खत्म हुई थी. यह परीक्षा दो पालियों में हुई थी. पहली पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया गया था.
कैसे देख सकते हैं रिजल्ट?
-
- सबसे पहले महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाएं.
- फिर होमपेज पर उपलब्ध महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां अभ्यर्थियों को लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
- अब सबमिट पर क्लिक करें और आपका रिजल्ट दिख जाएगा.
- अपने रिजल्ट की जांच करें और पेज को डाउनलोड कर लें.
- आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास जरूर रख लें.
2024 में कैसा रहा था 10वीं का रिजल्ट?
पिछले साल यानी 2024 में महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 27 मई को घोषित किया गया था, जबकि इस परीक्षा के लिए कुल 15,60,154 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 15,49,326 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. वहीं, कुल 14,84,431 छात्रों ने परीक्षा पास की थी यानी कुल पासिंग प्रतिशत 95.81 फीसदी रहा था. इसमें लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 97.21 फीसदी और लड़कों का पासिंग प्रतिशत 94.56 फीसदी रहा था. कोंकण डिवीजन 99.01 प्रतिशत रिजल्ट के साथ सबसे अधिक प्रदर्शन करने वाला डिवीजन बना था, जबकि नागपुर 94.73 फीसदी रिजल्ट के साथ सबसे कम प्रदर्शन करने वाला डिवीजन बना था.
12वीं का रिजल्ट हो चुका है जारी
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 5 मई 2025 को जारी किया गया था. इस साल कुल 91.88 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं और इसमें लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कियों का कुल पासिंग प्रतिशत 94.58 फीसदी रहा तो लड़कों का पासिंग प्रतिशत 89.51 फीसदी रहा है.
ये भी पढ़ें: भारत-पाक तनाव के बीच स्थगित हुई CA परीक्षा की नई डेट जारी, अब 16 मई से शुरू होंगे एग्जाम