CUET UG 2025: सेंटर चुना दिल्ली एनसीआर, मिला देहरादून-आगरा, अब परेशानी में स्टूडेंट्स

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट- यूजी 2025 की परीक्षा कल, 13 मई से शुरू होगी. एग्जाम का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से देश भर में सीबीटी मोड में किया जाएगा. परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दिया गया है. जब छात्रों ने सिटी स्लिप चेक की, तो उनके होश उड़ गए. छात्रों ने फाॅर्म भरते समय विकल्प में जिन शहरों को एग्जाम सेंटर के रूप में चुना था. वह उन्हें नहीं आवंटित किया गया. ऐसे में कई छात्र हैं, जिन्हें परीक्षा छूटने का डर अब सता रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ग्रेटर नोएडा की रहने वाली छात्र मानवी गोयल को देहरादून एग्जाम सेंटर आवंटित किया गया है. मानवी को 24 और 30 मई को होने वाली अपनी परीक्षाओं के लिए लगभग 260 किमी दूर देहरादून जाना होगा. वहीं एक और स्टूडेंट ने एग्जाम सेंटर के रूप में फरीदाबाद और गुरुग्राम को चुना था. उसे भी देहरादून सेंटर दिया गया है. छात्र शिवांश को भी मुजफ्फरनगर में सेंटर दिया है, जबकि उन्होंने विकल्प के रूप में इसे चुना ही नहीं था. ऐसे अब ये छात्र परेशान हैं और इन्हें एग्जाम छूट ने का डर सता रहा है.

छात्रों ने उठाए NTA पर सवाल

एग्जाम में शामिल होने वाले छात्रों का ने एनटीए पर सवाल उठाए हैं. छात्रों का कहना है कि अब एनटीए को अपने हिसाब से परीक्षा केंद्र आवंटित करना है तो वरीयता चुनने का विकल्प क्यों दिया जाता है. छात्र विशेष रूप से दिल्ली-एनसीआर, मेरठ और आस-पास के क्षेत्रों से अपने चुने हुए स्थानों से दूर परीक्षा केंद्रों के आवंटन पर परेशान हैं.

क्या है परीक्षा का शेड्यूल?

एनटीए की ओर से परीक्षा का आयोजन 13 मई से किया जाएगा. विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों को यूजी कोर्स में दाखिले के लिए सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन देश भर में सीबीटी मोड में किया जाएगा. 13 मई से 16 मई तक परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. अन्य डेट में होनी वाले एग्जाम के लिए जल्द ही हाॅल टिकट जारी किया जाएगा.

ये भी पढ़े –सीबीएसई 10वीं-12वीं रिजल्ट 2025 कहां और कैसे कर सकते हैं चेक?