Maharashtra Board SSC 10th Result 2025 Live: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट आज होगा जारी, ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं परीक्षा में शामिल करीब 16 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) की ओर से एसएससी बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे दोपहर 1 बजे घोषित कर दिए जाएंगे. इस साल एसएससी एग्जाम का आयोजन 21 फरवरी से 17 मार्च तक किया गया था. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in, sscresult.mkcl.org, sscresult.mahahsscboard.in और results.digilocker.gov.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं. इसके अलावा एसएससी के छात्र डिजिलॉकर या एसएमएस के माध्यम से भी अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. एसएमएस के माध्यम से परिणाम प्राप्त करने के लिए छात्र को MHSSC Seat Number टाइप कर इसे 57766 नंबर पर भेजना होगा. स्कोकार्ड मैसेज अलर्ट के रूप में मोबाइल फोन के मैसेज बाॅक्स में आ जाएगा. मूल मार्कशीट कुछ दिनों के बाद छात्रों को अपने संबंधी स्कूलों से प्राप्त होगी. मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए छात्र यहां दिए गए लिंक पर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 डाउनलोड लिंक