हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड यानी एचबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट के जारी होने के बाद से ही जिन छात्रों ने रिजल्ट्स में सफलता हासिल की है उनके घरों के बाहर खुशियों को माहौल दिखाई दे रहा है. टॉपर्स की लिस्ट भी सामने आ चुकी है और उनके स्वागत के लिए भी तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. हरियाणा में 12वीं के रिजल्ट में टॉपर की बात करें तो एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट अर्पणदीप सिंह ने इसमें टॉप किया है.
अर्पणदीप की बात करें तो यह कैथल के एक सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं उन्होंने कुल 500 नंबर में से 497 नंबर हासिल किए हैं. बता दें कि 12वीं बोर्ड का पास प्रतिशत इस साल हरियाणा में 85.66% रहा है. अर्पणदीप ने हरियाणा बोर्ड रिजल्ट में टॉप किया है. छात्र अपने रिजल्ट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर चेक कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपने रोल नंबर की जरूरत होगी.
यहां पढ़िए टॉपर्स की लिस्ट
हरियाणा बोर्ड क्लास 12th रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है. जानते हैं किस-किस ने किया टॉप-
अर्पणदीप सिंह- 497 नंबर (रैंक 1)
करीना – 495 नंबर (रैंक 2)
यशिका- 495 नंबर (रैंक 2)
सरोज- 494 नंबर (रैंक 3)
नमन वर्मा- 493 नंबर (रैंक 4)
रजत- 493 नंबर (रैंक 4)
नैंसी- 493 नंबर (रैंक 4)
अफसाना- 493 नंबर (रैंक 4)
हरियाणा बोर्ड में पास प्रतिशत की बात करें तो आर्ट्स में 85.31 प्रतिशत, कॉमर्स में 92.29 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. वहीं जिलों की बात करें तो सबसे अच्छा रिजल्ट जींद जिले का रहा है. हालांकि नूंह जिला इस मामले में सबसे निचले पायदान पर आया है. परीक्षा में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों की तुलना में काफी अच्छा रहा है. लड़कियों का पास प्रतिशत 89.41 प्रतिशत रहा है जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 81.86 प्रतिशत रहा है. हरियाणा बोर्ड 12वीं में प्राइवेट छात्रों को रिजल्ट 63.21 प्रतिशत रहा है.