RRB ने जारी किया NTPC ग्रेजुएट लेवल एग्जाम का शेड्यूल, आप भी जान लें

रेलवे भर्ती बोर्ड यानी RRB ने एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल एग्जाम के लिए शेड्यूल जारी किया है. जिन उम्मीदवारों को इस भर्ती में अप्लाई करना है वो स्थानीय आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं और दिए गए नियमों के मुताबिक आवेदन कर सकते हैं. आरआरबी की ओर से नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (ग्रेजुएट) रिक्रूटमेंट के लिए सीबीटी मोड में एग्जाम करवाया जाेगा. यह एग्जाम 5 जून से 23 जून 2025 तक जारी रहेंगे. अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर और बाकी डिटेल एग्जाम के 10 दिन पहले जारी की जाएगी.

रेलवे भर्ती बोर्ड ने उन युवाओं को सुनहरा अवसर दिया है जो लंबे वक्त से इंडियन रेलवे में काम करने का सपना देख रहे थे. रेलवे भर्ती बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि एग्जाम से 4 दिन पहले अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. आरआरबी ने बताया कि फर्स्ट स्टेज सीबीटी सभी पदों के लिए कॉमन आयोजित किया जाएगा. इस एग्जाम का टाइम ड्यूरेशन 90 मिनट होगा और इसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे.

कैसा होगा एग्जाम

सीबीटी टेस्ट सभी पदों के लिए कॉमन आयोजित कराया जाएगा. इसमें 100 सवालों में से 40 जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्य, 30 जनरल इंटेलीजेंस और रीजनिंग के सवाल होंगे. पहले फेज का सीबीटी सभी उम्मीदवारों के लिए जरूरी होगा. इससे ही दूसरे फेज के सीबीटी के लिए उम्मीदवारों को सिलेक्ट किया जाएगा. इसके बाद दूसरे फेज का सीबीटी आयोजित किया जाएगा.

सेकेंड स्टेज सीबीटी भी सभी पदों के लिए कॉमन आयोजित किया जाएगा. यह भी 90 मिनट का होगा लेकिन इसमें सवाल 120 पूछे जाएंगे. 50 जनरल अवेयरनेस, 35 मैथ्स के, 35 जनरल इंटेलीजेंस और रीजनिंग के पूछे जाएंगे. इस भर्ती में कुल 11558 पदों पर भर्ती की जानी हैं जिनमें से ज्यादातर ग्रेजुएट लेवल की हैं. वहीं 3,445 अंडर ग्रेजुएट लेवल की नौकरियां हैं.

कैसे करें शेड्यूल चेक-

आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 2025 शेड्यूल लिंक पर क्लिक करें.

स्क्रीन पर एग्जाम शेड्यूल ओपन हो जाएगा.

शेड्यूल को डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें.