ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पढ़ेंगे राजस्थान के बच्चे, पाठ्यक्रम में किया जाएगा शामिल

सेना के पराक्रम की गाथा राजस्थान के बच्चों को पढ़ाई जाएगी, उन्हें ये बताया जाएगा कि कैसे भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को प्लान किया और इसे इस तरह अंजात क पहुंचाया कि पाकिस्तान घुटनों पर आ गया. राजस्थान शिक्षा विभाग ने इसके लिए बड़ी तैयारी कर ली है. ऑपरेशन सिंदूर को अगले साल से स्कूल और कॉलेजों के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा. इसके अलावा एक पुस्तक का नाम बदलकर सिंदूर रखने की भी प्लानिंग है.

ऑपरेशन सिंदूर को पाठ्रयक्रम में शामिल करने वाला राजस्थान पहला राज्य होगा. ये ऑपरेशन तीनों भारतीय सेनाओं ने संयुक्त रूप से अंजाम तक पहुंचाया था. जिसे कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आतंकियों को सबक सिखाने के लिए चलाया गया. भारत के इस अभियान के बाद पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया था. हालांकि भारतीय सेनाओं की बहादुरी के आगे उसकी एक न चली. राजस्थान के डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद्र बैरवा ने बताया कि सेना की इस बहादुरी के बारे में प्रदेश के बच्चों को पढ़ाया जाएगा.

नए सत्र से ही कर देंगे शुरुआत

राजस्थान के डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद्र बैरवा ने बताया कि जुलाई से स्कूलों में नया सत्र शुरू होगा. इसकी तैयारियां चल रहा हैं. शिक्षा विभाग की ओर से भी सिलेबस को अपडेट करने का काम शुरू कर दिया गया है. इसमें ऑपरेशन सिंदूर को भी शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह भारतीय सेना की जांबाजी का वह उदाहरण है, जिसके बारे में भारत का हर नागरिक जानना चाहता है, ऐसे में हमारी युवा पीढ़ी को इसके बारे में बताया जाना चाहिए.उन्होंने बताया कि विभागीय एक्सपर्ट कमेटी के साथ इस मामले को लेकर लगातार चर्चा की जा रही है, जल्द ही इस बारे में अंतिम फैसला लिया जाएगा.

क्या था ऑपरेशन सिंदूर

भारत ने पाकिस्तान पर 7 मई को सर्जिकल स्ट्राइक की थी. इसमें पाकिस्तान में आतंक के नौ ठिकानों को तबाह किया गया था. यह हमला भारत की ओर से पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब था. खास बात ये है कि इस पूरे ऑपरेशन को महज 25 मिनट में अंजाम तक पहुंचा दिया गया था. बताया गया है कि इस स्ट्राइक को करने के लिए भारत की वायुसेना पाकिस्तान में कई सौ किलोमीटर तक अंदर गई थी और मिशन को सक्सेसफुल कर 25 मिनट में लौट भी आई थी. इस पूरे ऑपरेशन को ही सिंदूर नाम दिया गया था.

सेना पर देश को नाज

ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम तक पहुंचाने वाले बहादुरों पर देश को नाज है. इन्हीं जवानों की बहादुरी की गाथा को स्कूल और कॉलेजों में पढ़ाने की योजना राजस्थान सरकार ने बनाई है. यह ऐसा ऑपरेशन है जो बच्चों और युवाओं में राष्ट्रभक्ति का जोश भर रहा है.