CUET UG 2025: एग्जाम सेंटर पर गड़बड़ी, रद्द की गई जम्मू-कश्मीर में 5 केंद्रों की परीक्षा

जम्मू-कश्मीर के कई केंद्रों पर सीयूईटी यूजी की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. परीक्षा केंद्रों पर गड़बडी के कारण एग्जाम कैंसिल किया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इस संबंध में नोटिस जारी किया है. जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार 13 मई को दूसरी पाली में काइट पॉलिटेक्निक, वावूसा, रंगरेथ, श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर में निर्धारित परीक्षा को तकनीकी गड़बड़ियों के कारण रद्द किया गया है. एग्जाम पोस्टपोन होने वाले केंद्रों पर करीब 76 कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी थी.

एनटीए ने जारी नोटिस में कहा है कि इन अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा परीक्षा पुनर्निर्धारित की जाएगी. साथ ही नए एडमिट कार्ड भी नियत समय में जारी किए जाएंगे. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट आधिकारिक NTA वेबसाइट nta.ac.in और cuet.nta.nic.in पर जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं. CUET UG 2025 परीक्षाएं 13 मई से शुरू हुईं और 1 जून तक जारी रहेंगी.

CUET UG 2025: कितने विषयों के लिए हो रही परीक्षा?

सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर सीबीटी मोड में कुल 13 भाषाओं में किया जा रहा है. इस पर कुल 37 विभिन्न विषयों के लिए परीक्षा हो रही है, जिनमें 13 भाषा पेपर, 23 डोमेन-विशिष्ट विषय और एक सामान्य योग्यता परीक्षा शामिल है. एग्जाम में सफल कैंडिडेट देश भर में विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों के यूजी कोर्स में एडमिशन लें सकेंगे.

CUET UG 2025 Exam Guidelines: क्या है परीक्षा दिशा-निर्देश?

परीक्षा एनटीए की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत आयोजित की जा रही है. एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो युक्त आधिकारिक पहचान पत्र केंद्र पर लेकर जाना अनिवार्य हैं. परीक्षा शुरू होने के कम से कम 30 मिनट पहले अभ्यर्थियों को केंद्र पर पहुंचना होगा. निर्धारित समय से देरी से पहुंचने वाले कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी. केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, माइक्रोफोन या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर जाने की अनुमति नहीं है.

ये भी पढ़े – RRB CBT-2 शिफ्ट-2 की नई एग्जाम डेट जारी, अब 4 जून को होगी परीक्षा