पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट तो 14 मई यानी बुधवार को जारी हो गया और अब 10वीं के रिजल्ट की बारी है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड 16 मई को कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी करेगा. हालांकि अभी आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. खैर, रिजल्ट जब भी जारी हो, जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वो अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर देख सकते हैं. इसके लिए छात्रों को अपने रोल नंबर आदि डिटेल की जरूरत पड़ेगी. वेबसाइट के माध्यम से छात्र अपनी मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं.
पंजाब बोर्ड 12वीं की तरह ही कक्षा 10वीं के परिणाम भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी करेगा, जिसमें रिजल्ट के साथ-साथ छात्रों का कुल पासिंग प्रतिशत, जेंडर वाइज पासिंग प्रतिशत, टॉपर्स की लिस्ट और अन्य डिटेल्स साझा किए जाएंगे. इस साल पीएसईबी कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 10 मार्च से 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गईं थीं.
Punjab Board 10th Result 2025: कैसे देख सकते हैं 10वीं का रिजल्ट?
-
- सबसे पहले पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
- फिर कक्षा 10वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद लॉगिन करने के लिए अपनी डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट करें.
- अब स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिख जाएगा. उसे अच्छे से चेक कर लें.
- आगे की जरूरत के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें और अपने पास रख लें.
Punjab Board 12th Result 2025:14 मई को जारी हुआ 12वीं का रिजल्ट
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 14 मई 2025 को कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी किए थे. इस साल परीक्षा में कुल 91 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. यहां भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है. लड़कियों का पासिंग प्रतिशत जहां 94.32 फीसदी है तो लड़कों का पासिंग प्रतिशत 88.08 फीसदी है. इस बोर्ड परीक्षा में बरनाला जिले की हरसीरत कौर ने रिकॉर्ड बना दिया है. उन्होंने 500 में से 500 अंक यानी 100 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे राज्य में टॉप किया है. हरसीरत ने बताया कि वह आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती हैं और लोगों की सेवा करना चाहती हैं.
ये भी पढ़ें: पंजाब बोर्ड 12वीं में हरसीरत कौर बनीं टॉपर, पाए 500 में से 500 अंक