Punjab Board 12th Result: पंजाब बोर्ड 12वीं में हरसीरत कौर बनीं टॉपर, पाए 500 में से 500 अंक

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित 12वीं एग्जाम के परिणाम में बरनाला जिले के हरसीरत कौर ने कमाल कर दिया है. उन्होंने 500 में से 500 नंबर आकर पूरे प्रदेश में टॉप किया है. वह बरनाला के धनौला कस्बे की रहने वाली है, उनके पिता शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं. छात्रा की इस उपलब्धि पर पूरे स्कूल और परिवार को गर्व है.

बुधवार को परिणाम जारी होने के बाद सांसद मीत हेयर भी छात्रा को बधाई देने स्कूल पहुंचे और छात्रा, उसके माता-पिता और शिक्षकों को इस उपलब्धि पर बधाई दी. इस उपलब्धि के बाद प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा हरसीरत कौर के स्कूल में उत्सव का माहौल देखने को मिला.स्कूल पहुंचने पर छात्रा हरसीरत और उसके परिवार का ढोल-नगाड़ों और भांगड़ा के साथ स्वागत किया गया.

गायनोकोलॉजिस्ट बनना चाहती हैं हरसीरत

हरसीरत ने अपनी इस सफलता का श्रेय पैरेंट्स, स्कूल व टयूशन अध्यापकों को दिया. वह भविष्य में गायनोकोलॉजिस्ट बनना चाहती हैं. हरसीरत पढाई के साथ साथ खेलों में आगे रही हैं. वह नैटबाल में हरसीरत ने पंजाब की गोल्ड मेडलिस्ट हैं और नेशनल भी खेली हैं. हरसीरत कौर ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि उन्होंने पूरे पंजाब में प्रथम स्थान हासिल किया है. उन्होंने बताया कि पेपर के आधार पर उन्हें उम्मीद थी कि वह मेरिट लिस्ट में आ जाएंगी, लेकिन अब जब उन्होंने टॉप किया है तो वह बहुत खुश हैं.

सांसद ने दी बधाई

सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर भी छात्रा हरसीरत कौर को बधाई देने पहुंचे. उन्होंने कहा कि यह न केवल व्यक्तिगत छात्रा, उसके माता-पिता या अध्यापकों के लिए बल्कि पूरे बरनाला जिले के लिए गर्व की बात है कि हमारे जिले की एक लड़की ने पूरे पंजाब में प्रथम स्थान हासिल किया है. उन्होंने कहा कि वह इस उपलब्धि के लिए विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों, शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन को बधाई देते हैं.

माता-पिता को गर्व

हरसीरत कौर के पिता सिमरदीप सिंह ने कहा कि वह अपनी बेटी हरसीरत कौर के इन परिणामों से बहुत खुश हैं. इसलिए वे सभी बरनाला वासियों के बहुत आभारी हैं, जिन्होंने हमारी खुशियों को अपनी खुशियां समझा. उन्होंने कहा कि छात्रा की इस उपलब्धि में स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों का बहुत बड़ा सहयोग रहा है. उन्होंने कहा कि लड़की ने बहुत मेहनत की है. उनकी बेटी रात-रात भर पढ़ाई करती रही है और अपनी कड़ी मेहनत के कारण ही वह ये अंक प्राप्त कर पाई है.वहीं हरसीरत की मां इस पल पर भावुक नजर आईं. उन्होंने कहा कि ये पूरे परिवार के लिए खुशी और आनंद की बात है.