CUET UG Admit Card 2025: 19 से 24 मई की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी यूजी 2025 के लिए 19 मई से 24 मई तक के एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर अपने हाॅल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा 13 मई से शुरू है. एग्जाम का आयोजन देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर सीबीटी मोड में किया जा रहा है.

एग्जाम सिटी स्लिप एनटीए पहले ही जारी कर चुका है. परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ अभ्यर्थी को एक फोटो युक्त आधिकारिक पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड या फिर वोटर आईकार्ड अनिवार्य रूप से लेकर जाना है. बिना इन डाक्यूमेंट्स की जांच के किसी भी कैंडिडेट को एग्जाम हाॅल में एंट्री नहीं दी जाएगी. परीक्षा में सफल कैंडिडेट जेएनयू, डीयू, बीएचयू सहित देश भर के विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों के अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे.

CUET UG Admit Card 2025 How to Download: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रजिस्ट्रेशन नंबर आदि दर्ज कर सबमिट करें
  • एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब चेक करें और डाउनलोड करें.

CUET UG Admit Card 2025 Download Link कैंडिडेट इस लिंक पर क्लिक कर अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन हिंदी और अंग्रेजी सहित विभिन्न 13 भाषाओं में किया जा रहा है. शेड्यूल के अनुसार CUET UG 2025 की परीक्षा 13 मई से 3 जून तक आयोजित की जाएगी. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार जम्मू और कश्मीर के पतंग पॉलिटेक्निक, वावोसा, रंगरेथ, श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर के कुल 5 केंद्रों की परीक्षा को तकनीकी गड़बड़ी के कारण रद्द कर दिया गया है. इन केंद्रों पर एग्जाम का आयोजन दोबारा से किया जाएगा. इन सेंटर पर एग्जाम में शामिल हुए अभ्यर्थियों को फिर से एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.

ये भी पढ़े – नीट एमडीएस 2025 का रिजल्ट घोषित, यहां करें चेक