PSEB 10th result 2025: पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज होगा जारी, pseb.ac.in पर कर सकते हैं चेक

पंजाब बोर्ड 10वीं के छात्रों का इंतजार अब बस खत्म ही होने वाला है. पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड 16 मई यानी आज दोपहर 2.30 बजे के बाद 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा. जो भी छात्र इस बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, वो पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं और साथ ही अपनी मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर आदि डिटेल्स सबमिट करनी होगी.

पंजाब बोर्ड प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट की घोषणा करेगा. रिजल्ट के साथ-साथ बोर्ड कुल पासिंग प्रतिशत, जेंडर वाइज पासिंग प्रतिशत, टॉपर्स की लिस्ट और अन्य डिटेल्स भी शेयर करेगा. इस साल पीएसईबी ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 10 मार्च से 4 अप्रैल, 2025 तक आयोजित की थीं.

कैसे देख सकते हैं रिजल्ट?

  • सबसे पहले पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
  • फिर कक्षा 10वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • उसके बाद लॉगिन करने के लिए अपनी जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें.
  • अब स्क्रीन पर अपना 10वीं बोर्ड का रिजल्ट देखें.
  • रिजल्ट देखने के बाद मार्कशीट को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंटआउट भी करा लें.

14 मई को घोषित हुए थे 12वीं के नतीजे

पंजाब बोर्ड ने कक्षा 12वीं के नतीजों की घोषणा 14 मई को की थी. इस बार कुल पासिंग प्रतिशत 91 फीसदी दर्ज किया गया है. इसमें लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 94.32 फीसदी और लड़कों का पासिंग प्रतिशत 88.08 फीसदी है यानी रिजल्ट में लड़कियां लड़कों से बेहतर साबित हुई हैं. हालांकि कुल पासिंग प्रतिशत में पिछले साल के मुकाबले थोड़ी कमी आई है. पिछले साल 93.04 प्रतिशत छात्र 12वीं की परीक्षा में पास हुए थे.

इस साल ग्रामीण क्षेत्रों का पासिंग प्रतिशत शहरी क्षेत्रों से अधिक है. ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 1,49,085 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 1,35,969 छात्र पास हुए यानी उनका पासिंग प्रतिशत 91.20 फीसदी दर्ज किया गया है. वहीं, शहरी क्षेत्रों में कुल 1,16,303 छात्र परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से 1,05,537 पास हुए यानी उनका पासिंग प्रतिशत 90.74 फीसदी है.

स्ट्रीम वाइज देखें तो साइंस स्ट्रीम में सबसे ज्यादा 98.52 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. उसके बाद कॉमर्स में 96.83 प्रतिशत और ह्यूमैनिटीज में 87.58 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं, जबकि वोकेशनल स्ट्रीम में 90 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. इस साल हरसीरत कौर ने 500 में से 500 अंक हासिल कर पूरे राज्य में टॉप किया है, जबकि मनवीर कौर और अर्श ने 500 में से 498 अंक हासिल कर संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल बोर्ड 10वीं में साइना ठाकुर ने किया प्रदेश में टॉप, 5 विषयों में मिले 100 में 100 नंबर