IIT Delhi से करें ये तीन पीजी डिप्लोमा कोर्स, नेक्स्ट जेनरेशन टेक्नोलाॅजी ‘लीडर’ बनाने में मददगार

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानीIIT दिल्ली ने तीन नए पोस्ट डिप्लोमा कोर्स शुरू करने की घोषणा की है. इन तीन नएए पीजी डिप्लोमा कोर्सस की विशेषता ये है कि इन काेर्सेेस को नेक्स्ट जेनरेशन टेक्नोलॉजी के हिसाब से तैयार किया गया है. मतलब ये है कि इन कोर्स में शामिल होने वाले छात्र नेक्स्ट जेनरेशन टेक्नोलॉजी लीड़र के तौर पर खुद को निखार सकते हैं. विशेष ये है कि ये तीनों नेक्सट जेनरेशन टेक्नोलॉजी कोर्सेस ऑनलाइन हैं.

ये तीन पीजी डिप्लोमा शुरू कर रहा है IIT Delhi

IIT Delhi ने स्टूडेंट और प्राेफेशनल्स के लिए तीन पीजी डिप्लोमा शुरू करने का फैसला लिया है, जिसके तहत पीजी डिप्लोमा इन हेल्थकेयर प्रोडक्ट डेवलपमेंट और मैनेजमेंट, इलेक्ट्रिक व्हीकल टेक्नोलॉजी में पीजी डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा इन एडवांस कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विद क्वांटम एंड एआई इटीग्रेशन शामिल हैं.

IIT Delhi की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार इन कोर्सेस में विभिन्न ऑनलाइन सेशनस का आयोजन किया जाएगा. जिसमें IIT प्रोफेशनल, इंडस्ट्री एक्सपर्ट, शामिल होंगे.

इन तीन ऑनलाइन पीजी डिप्लाेमा कोर्स का शुभारंभ करते हुए आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्राे रंगन बनर्जी ने कहा किआईआईटी दिल्ली में हम वर्ल्ड क्लास एजुकेशन का एक्सटेंशन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि ये तीनों ऑनलाइन पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कार्यक्रमों का शुभारंभ इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. ये कार्यक्रम प्राेफेशनल्स को हमारे समय की कुछ सबसे महत्वपूर्ण चुनौतियों का समाधान करने के लिए जरूरी नॉलेज, स्किल और एक महत्वपूर्ण नजरिए से लैस करने के लिए डिजाइन किए गए हैं.

पीजी डिप्लोमा कोर्सेस पर ये रही पूरी जानकारी

पीजी डिप्लोमा इन हेल्थकेयर प्रोडक्ट डेवलपमेंट और मैनेजमेंट 12 महीने का ऑनलाइन कोर्स है , जिसे आईआईटी दिल्ली के सेंटर फॉर बायोमेडिकल इंजीनियरिंग (CBME) की तरफ से संचालित किया जाएगा. ये काेर्स प्रोफेशनल्स को टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट बनाने मल्टी सब्जेक्ट स्किल्स से लैस करने के लिए डिजाइन किया गया है. इस कोर्स को इस सेक्टर में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री वाले या इस सेक्टर में दो साल का इंडस्ट्री अनुभव रखने वाले प्रोफेशनल कर सकते है.

पीजी डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिक व्हीकल टेक्नोलॉजी: इस कोर्स को आईआईटी दिल्ली में ऑटोमोटिव रिसर्च एंड ट्राइबोलॉजी (सीएआरटी) सेंटर ने डिजाइन किया है. ये कोर्स इंजीनियर, टेक्नोलॉजिस्ट, इंडस्ट्रियलिस्ट और इससे जुड़े प्राेफेशनल्स को सशक्त बनाने के लिए तैयार किया गया है. इस कोर्स को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य भारत को टिकाऊ, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी भविष्य की ओर लेना है. ये काेर्स 12 महीने का है.

पीजी डिप्लोमा इन एडवांस कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विद क्वांटम एंड एआई इटीग्रेशन: इस कोर्स को दूरसंचार के भविष्य को फिर से परिभाषित करने के उद्देश्य से शुरू किया है. जिसे आईआईटी दिल्ली के भारती स्कूल ऑफ टेलीकम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट की तरफ से शुरू किया गया है, जो टेक्नोलॉजी- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), क्वांटम नेटवर्किंग और वायरलेस कम्युनिकेशन को पाठ्यक्रम के तौर पर एक साथ लाता है. ये कोर्स टेक्नोलॉजी नवाचार के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले पेशेवरों के लिए विकसित किया गया है, जो 12 महीने का ऑनलाइन कोर्स है.

ये भी पढ़ें-NEET UG 2025 Answer Key: नीट यूजी 2025 आंसर-की कहां और कैसे कर सकते हैं डाउनलोड? जानें पूरा प्रोसेस