केरल बोर्ड 12वीं के छात्रों का इंतजार अब बस खत्म ही होने वाला है. केरल परीक्षा भवन ने ये घोषणा कर दी है कि वो 12वीं बोर्ड के परिणाम 21 मई को घोषित करेगा. रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेस के माध्यम से की जाएगी, जिसमें कुल पासिंग प्रतिशत, जेंडर वाइज पासिंग प्रतिशत और अन्य डिटेल्स शेयर किए जाएंगे. नतीजे घोषित होने के बाद छात्र उसे केरल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स keralaresults.nic.in, dhsekerala.gov.in और pareekshabhavan.kerala.gov.in पर जाकर देख सकते हैं और मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
केरल बोर्ड कक्षा 12वीं की मार्कशीट में छात्र का नाम, जन्म तिथि, रोल नंबर या सीट नंबर, प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक, कुल अंक और ग्रेड जैसी जानकारी शामिल होगी. यहां 12वीं की परीक्षाएं 3 मार्च से 26 मार्च तक पूरे राज्य में आयोजित की गईं थीं. अगर पिछले साल की बात करें तो रिजल्ट 9 मई को घोषित किए गए थे, जबकि 2023 में रिजल्ट 19 मई को जारी किए गए थे.
Kerala 12th Result 2025: कैसे देख सकते हैं रिजल्ट?
-
- सबसे पहले केरल बोर्ड की आधिकारिक साइट keralaresults.nic.in पर जाएं.
- फिर होमपेज पर ‘रिजल्ट’ सेक्शन ढूंढें और उसपर क्लिक करें.
- उसके बाद ‘केरल प्लस टू परिणाम 2025’ लिंक खोजें और सेलेक्ट करें.
- अब जैसे ही नया पेज खुलेगा, पूछी गई जानकारी भरें और सबमिट विकल्प पर क्लिक करें.
- उसके बाद केरल प्लस टू (+2) रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- अब रिजल्ट अच्छे से चेक करें और मार्कशीट को डाउनलोड कर लें.
- आगे की जरूरत के लिए मार्कशीट का प्रिंटआउट भी निकाल कर रख लें.
केरल बोर्ड 12वीं रिजल्ट देखने के लिए यहां रजिस्ट्रेशन करें
Kerala Board 12th Result 2025: 35 प्रतिशत से कम अंक वाले हो जाएंगे फेल
केरल प्लस टू परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को प्रत्येक पेपर में और ओवरऑल कम से कम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे और जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं होंगे, वो पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया के माध्यम से छात्र अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच करवा सकते हैं. वहीं, जो छात्र एक या दो विषयों में फेल होते हैं, वो अपना साल बचाने के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं.
Kerala 10th Result 2025: केरल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कैसा रहा?
हाल ही में केरल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हुआ था. इस परीक्षा में शामिल हुए 4,27,020 छात्रों में से 4,24,583 पास हुए थे यानी उनका पासिंग प्रतिशत 99.5 फीसदी रहा था. इस बोर्ड परीक्षा में 99.87 फीसदी पासिंग प्रतिशत के साथ कन्नूर टॉप पर रहा था, जबकि तिरुवनंतपुरम में सबसे कम 98.59 प्रतिशत रहा था. केरल के कुल 2,331 स्कूलों ने 10वीं बोर्ड में 100 फीसदी पासिंग प्रतिशत हासिल किया है.
ये भी पढ़ें: पंजाब बोर्ड 10वीं में एक साथ 3 लड़कियों ने किया टॉप, यहां देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट