NEET UG 2025: नीट यूजी में कितने नंबरों से मिलेगा AIIMS दिल्ली में दाखिला

NEET UG 2025 का आयोजन हो गया है. हालांकि NEET UG 2025 का रिजल्ट जारी करने पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है, लेकिन कुल जमा देरी से ही सही NEET UG 2025 का रिजल्ट जारी होगा जरूर. ऐसे में NEET UG 2025 के अभ्यर्थियों के बीच अभी से नंबरों का गुणा-गणित लगाया जाना शुरू हो गया है.

इसमें सबसे महत्वपूर्ण AIIMS दिल्ली में दाखिला के लिए NEET UG 2025 में कितने नंबरों की जरूरत होगी, इसको लेकर इन दिनों NEET UG 2025 में शामिल हुए अभ्यर्थियों का गुणा-गणित जारी है. आइए समझने की कोशिश करते हैं कि AIIMS दिल्ली में MBSS की कुल कितनी सीटें हैं. कुल सीटों में कितनी सामान्य श्रेणी के लिए है तो कितनी सीटें विभिन्न वर्गों के लिए आरक्षित हैं. साथ ही समझने की कोशिश करते हैं कि पिछले साल की कटऑफ के आधार पर AIIMS दिल्ली में दाखिला के लिए कितने नंबर चाहिए होंगे.

AIIMS दिल्ली में MBBS की सीटें और आरक्षण

विभिन्न माध्यमों से मिली जानकारी केअनुसार AIIMS दिल्ली में MBBS की कुल 132 सीटें हैं. भारत सरकार की आरक्षण नियामावली के अनुसान इन 132 सीटों में से 55 सीटें अनारक्षित हैं, जबकि 32 सीटें ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं. इसी तरह 18 सीटें एससी, 9 एसटी, 11 सीटें सामान्य ईडब्यूएस और 7 सीटें विदेशी नागरिकों के लिए आरक्षित हैं.

AIIMS दिल्ली में दाखिला के लिए चाहिए 99 पर्सेंटाइल नंबर

NEET UG में कॉम्पिटिशन का स्तर लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में AIIMS दिल्ली को देश के टॉप मेडिकल कॉलेज माना जाता है, जिसमें दाखिला के लिए अभ्यर्थियों को NEET UG रिजल्ट में 99 पर्सेंटाइल की जरूरत होती है. नंबरों से समझें तो AIIMS दिल्ली में दाखिला के लिए अभ्यर्थियों को 715 से अधिक नंबरों की आवश्यकता होती है.

पिछले साल का क्या रहा गुणा-गणित

AIIMS दिल्ली में पिछले साल दाखिला के लिए NEET UG 2024 के रिजल्ट का गुणा-गणित समझते हैं. पिछले साल 67 अभ्यर्थियों ने ऑल इंडिया रैकिंंग में पहला स्थान प्राप्त किया था, यानी इन 67 अभ्यर्थियों के 720 नंबर आए थे. वहीं 177 अभ्यर्थियों के 720 नंबर आए थे. जबकि AIIMS दिल्ली में MBBS की कुल 132 सीटें हैं. इस आधार पर आसानी से समझाा जा सकता है कि देश के अग्रणी मेडिकल कॉलेज AIIMS दिल्ली से MBBS करने के लिए अभ्यर्थियों को NEET UG में कितना स्कोर यानी नंबर लाने होंगे.

ये भी पढ़ें-NEET UG 2025 Answer Key: नीट यूजी 2025 आंसर-की कहां और कैसे कर सकते हैं डाउनलोड? जानें पूरा प्रोसेस