नीट यूजी 2025 की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को अब प्रोविजनल आंसर-की का इंतजार है. परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से 4 मई को देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर किया गया था. एग्जाम एक ही पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक हुआ था. परीक्षा पेन-पेपर मोड में आयोजित की गई थी. परीक्षा में कुल करीब 22 लाख से अधिक कैंडिडेट शामिल हुए थे. आइए जानते हैं कि आंसर-की पर क्या अपडेट है.
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार एनटीए इस माह में प्रोविजनल आंसर-की जारी कर सकता है. हालांकि अभी आधिकारिक डेट का ऐलान नहीं किया गया है. एग्जाम में शामिल कैंडिडेट्स को आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का भी समय दिया जाएगा. इस पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद रिजल्ट घोषित किया जाएगा. वहीं पूर्व में एनटीए की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार नीट यूजी 2025 का रिजल्ट 14 जून को जारी किया जाना है.
NEET UG 2025 Answer Key How to Check: ऐसे चेक कर सकते हैं आंसर-की
- आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए नीट यूजी 2025 आंसर-की लिंक पर क्लिक करें.
- अब रजिस्ट्रेशन नंबर आदि दर्ज कर सबमिट करें.
- आंसर-की स्क्रीन पर आ जाएगी.
- अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
एग्जाम में सफल कैंडिडेट एमबीबीए, बीडीएस, बीएएमएस आदि मेडिकल यूजी कोर्स में एडमिशन लेंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद एनएमसी की ओर से काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा. इस पर परीक्षा केंद्रों पर फेस स्कैनिंग और बायोमेट्रिक के जरिए अभ्यर्थियों को एंट्री दी गई थी. NEET परीक्षा में परीक्षा ऑफलाइन मोड में ओएमआर शीट पर हुई थी. एग्जाम में 720 नंबरों के कुल 180 प्रश्न पूछे गए थे. प्रत्येक सही प्रश्न के लिए 4 नंबर दिए जाएंगे. वहीं प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1 नंबर काटे जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
ये भी पढ़े – नीट यूजी 2025 रिजल्ट पर MP हाईकोर्ट ने लगाई रोक, जानें क्या है वजह