राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं के रिजल्ट का इंतजार लाखों छात्र कर रहे हैं. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) जल्द ही दोनों बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर सकता है. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी इसकी डेट और समय की घोषणा नहीं की गई है कि रिजल्ट कब जारी किए जाएंगे. खैर, जब भी रिजल्ट जारी हो, परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajshaladarpan.nic.in और rajresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं और अपनी मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं.
राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थीं, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 7 अप्रैल, 2025 तक आयोजित हुईं थीं. दोनों ही कक्षाओं में मिनिमम पासिंग मार्क्स 33 प्रतिशत है यानी छात्रों को पास होने के लिए प्रत्येक विषय में और ओवरऑल कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे. हालांकि जिन छात्रों के इससे कम मार्क्स आते हैं, वो कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं.
Rajasthan Board 10th 12th Result 2025: कैसे देख सकते हैं रिजल्ट?
-
- सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- फिर होमपेज पर कक्षा 10वीं या 12वीं के रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद जरूरी डिटेल्स जैसे रोल नंबर आदि दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- अपना रिजल्ट देखें और मार्कशीट को डाउनलोड कर लें.
- आगे की जरूरत के लिए मार्कशीट का प्रिंटआउट जरूर ले लें.
रिजल्ट देखने के लिए यहां करें रजिस्ट्रेशन
राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की मार्कशीट डाउनलोड करने के बाद छात्र उसे ध्यान से पढ़ लें कि कोई गलती तो नहीं है और अगर मार्कशीट में कोई भी गलती नजर आती है, तो वो संबंधित स्कूल प्राधिकारियों को जल्द से जल्द रिपोर्ट करें, ताकि गलती को समय रहते सुधारा जा सके.
Rajasthan Board Result 2025: मार्कशीट में क्या-क्या होता है?
- परीक्षा का नाम
- बोर्ड का नाम
- छात्र का नाम
- छात्र की जन्म तिथि
- पिता का नाम
- मां का नाम
- रोल नंबर
- विषयों के नाम और उनके कोड
- परीक्षा में प्राप्त अंक (प्रैक्टिकल सहित)
- परीक्षा में प्राप्त ग्रेड
- योग्यता स्थिति (पास या फेल)
Rajasthan Board Result: 2024 में कैसा था रिजल्ट?
पिछले साल राजस्थान बोर्ड 10वीं में कुल 93.03 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. वहीं 12वीं कक्षा में आर्ट्स स्ट्रीम का पासिंग प्रतिशत 96.88 फीसदी, साइंस स्ट्रीम का पासिंग प्रतिशत 97.73 फीसदी और कॉमर्स स्ट्रीम का पासिंग प्रतिशत 98.95 फीसदी था.
ये भी पढ़ें: पंजाब बोर्ड 10वीं में एक साथ 3 लड़कियों ने किया टॉप, यहां देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट