हिंदी-तमिल भाषा की लड़ाई का इतिहास बेहद ही पुराना है. वर्तमान में भी तमिलनाडु में हिंदी की एंट्री को लेकर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. इस बीच दोनों भाषाओं के बीच शानदार मेल कराने वाली खबर सामने आई है, जिसमें तमिलनाडु 10वीं बोर्ड परीक्षा में बिहार की एक लड़की ने कमाल किया है. तमिलनाडु में काम कर रहे बिहार के प्रवासी मजदूर की बेटी जिया ने तमिलनाडु 10वीं बोर्ड परीक्षा में तमिल सब्जेक्ट में 100 में से 93 नंबर प्राप्त किए हैं. बिहार के मजदूर की बेटी की इस उपलब्धि की देशभर में तारीफ हो रही है.
17 साल पहले चेन्नई गई थे जिया के पिता
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए डी जिया कुमारी ने बताया कि उनके पिता 17 साल पहले दिहाड़ी मजदूर के तौर पर चेन्नई पहुंचे थे. उसके बाद जिया अपनी बहनों ओर मां के साथ पिता के पास चेन्नई पहुंची. वह चेन्नई अपने परिवार के कुल 5 सदस्यों के साथ एक कमरे के मकान में रहती हैं. परिवार में जिया के अलावा उनके पिता-मां और दो छोटी बहन हैं. पिता भी दिहाड़ी मजदूरी करते हैं और 10 हजार महीने कमाते हैं. जिया ने काउल बाजार स्थित सरकारी स्कूल से इस बार 10वीं की परीक्षा दी थी.
स्कूल टीचर और दोस्तों से सीखी तमिल
तमिलनाडु 10वीं बोर्ड में तमिल सब्जेक्ट में 100 में से 93 अंक लाने वाली डी जिया कुमारी बताती हैं कि हिंदी की तुलना में तमिल कठिन हैं, लेकिन एक बार आप तमिल को समझ लेते हैं तो इसे सीखना आसान हो जाता है. जिया कुमारी बताती हैं कि उन्होंने अपनी स्कूल टीचर और दोस्तों से तमिल सीखी. तकरीबन 10 सालों से वह तमिल में लिख और बोल रही हैं. उनकी दोनों बड़ी बहनें भी तमिल भाषा में मजबूत पकड़ रखती हैं, जबकि उनके पिता अभी भी तमिल बोलने में असहज हैं.
500 में से 467 नंबर
तमिलनाडु 10वीं बोर्ड की परीक्षा परिणाम में डी जिया कुमारी के 500 में से 467 नंबर आए हैं. उन्होंने अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान में 100 में से 99 नंबर प्राप्त किए हैं. जिया अपनी आगे की शिक्षा तमिलनाडु के सरकारी स्कूल से करना चाहती हैं. जिया ने कहा कि वह बायो-मैथ्य ग्रुप से आगे पढ़ना चाहती हैं और उनका इरादा आगे मेडिकल कॉलेजों में दाखिला के लिए आयोजित होने वाली नीट परीक्षा में प्रतिभाग करने की है.
जिया की तमिल सुन कोई बिहार निवासी नहीं बताता
जिया की तमिल टीचर गीता बताती हैं कि वह तमिल में धाराप्रवाह बोलती हैं, ऐसे में उनकी तमिल सुनकर कोई उन्हें बिहार का निवासी नहीं बताता है. जिया की साइंस टीचर एस आनंदी कहती हैं कि वह तमिल व्याकरण, साहित्य और कविता में भी मजबूत पकड़ रखती हैं.
ये भी पढ़ें-NEET UG 2025 Answer Key: नीट यूजी 2025 आंसर-की कहां और कैसे कर सकते हैं डाउनलोड? जानें पूरा प्रोसेस