दिल्ली सरकार के अधीन डॉ बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली यानी AUD ने पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेस में दाखिला के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. AUD प्रशासन ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के तहत पोस्ट कोर्सेस में दाखिला प्रक्रिया शुरू करने के लिए शुक्रवार को ऑनलाइन पोर्टल काे आधिकारिक तौर पर शुरू किया है. जिसके तहत इच्छुक कंडिडेट AUD की वेबसाइट पर जाकर पोस्ट कोर्सेस में दाखिला के लिए 15 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यूनिवर्सिटी CUET PG के रिजल्ट के आधार पर दाखिला देती है.
28 पोस्ट कोर्सेस संचालित करता है AUD
AUD दिल्ली और देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी है, जो पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर कुल 28 कोर्स संचालित करती है. ये कोर्स मानविकी, सामाजिक विज्ञान, प्रबंधन, विकास अध्ययन, राजनीतिक विज्ञान, समाज शास्त्र, मनोविज्ञान और लॉ स्ट्रीम में संचालित किए जाते हैं.
CUET PG में 3.5 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने चुना AUD
CUET PG में इस बार बड़ी संख्या में यानी 3.5 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने AUD का चयन किया है. AUD की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार इस साल CUET PG के लिए रजिस्ट्रेशन के दौरान कुल 360779 स्टूडेंट्स ने AUD का चयन किया है. जिसके मायने ये हैं कि ये स्टूडेंट AUD से मास्टर करना चाहते हैं.
CUET में AUD सेलेक्ट नहीं करने वाले भी कर सकते हैं आवेदन
CUET UG में रजिस्टर्ड कराने वाले 3.5 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने अपनी मास्टर डिग्री के लिए AUD काे सेलेक्ट किया है. पूर्व तक के नियमों के अनुसार CUET के दौरान ही यूनिवर्सिटी को सेलेक्ट करने वाले स्टूडेंट्स को ही AUD दाखिला के लिए आवदेन करने का अवसर देता है, लेकिन AUD प्रशासन ने बड़ा बदलाव किया है, जिसके तहत CUET PG 2025 रजिस्ट्रेशन के दौरान जिन स्टूडेंट्स ने AUD को मास्टर डिग्री के लिए सेलेक्ट नहीं किया है. ऐसे स्टूडेंट भी शुक्रवार से शुरू हुई दाखिला प्रक्रिया के तहत आवेदन कर सकते हैं.
AUD प्रशासन ने बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स को राहत देते हुए और अपनी दाखिला प्रक्रिया को लचीली बनाते हुए ये फैसला लिया है. दाखिला प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट और दाखिला बुलेटिन से प्राप्त की जा सकती है.
ये भी पढ़ें-NEET UG 2025 Answer Key: नीट यूजी 2025 आंसर-की कहां और कैसे कर सकते हैं डाउनलोड? जानें पूरा प्रोसेस