कंसोर्टियम ऑफ NLUs ने CLAT काउंसलिंग 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो भी छात्र NLUs में दाखिला लेना चाहते हैं, वह इन दिनों काउंसलिंग के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए लास्ट डेट 21 मई निर्धारित की गई है. रजिस्ट्रेशन कंसोर्टियम ऑफ NLUs की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन किया जा सकता है.
26 मई को आएगी पहली अलॉटमेंट लिस्ट
क्लैट काउंसलिंग 2025 के लिए कंसोर्टियम ऑफ NLUs की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 26 मई को पहली अलॉटमेंट लिस्ट जारी होगी. इस लिस्ट के आधार पर इच्छुक छात्रों को एनएलयू में दाखिला और सीट फ्रीज कराने के लिए30 मई 2025 तक फीस का भुगतान करना होगा.
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
क्लैट काउंसलिंग 2025 में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पहले कंसोर्टियम ऑफ NLUs की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना है. इसके बाद होम पेज पर जाकर CLAT काउंसलिंग 2025 रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां पर छात्रों को अपना रजिस्ट्रेशन करना है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद छात्र खाते में लॉगिन कर सकते हैं. इसके बाद आवदेन पत्र भरकर छात्रों को फीस भरनी होगी. इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद सबमिट बटन दबाते ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. छात्र रजिस्ट्रेशन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन के लिए इतनी भरनी होगी फीस
NLUs में दाखिला के लिए वह ही छात्र कांउसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, जिन्होंने परीक्षा के दौरान NLUs का विकल्प भरा हो. फीस की बात करें तो रजिस्ट्रेशन के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों को 30 हजार और एसटी, एससी, ओबीसी, पीडब्यूडी, ईडब्यूएस श्रेणी के छात्रों को 20 हजार रुपये का भुगतान करना होगा. रजिस्ट्रेशन फीस ऑनलाइन जमा कराई जाएगी.
कंसोर्टियम ऑफ NLUs ने CLAT काउंसलिंग 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करते हुए कहा है कि रजिस्ट्रेशन से जुड़ी अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड बुलेटिन से प्राप्त की जा सकती है. जरूरी है कि प्रत्येक छात्र किसी तरह की गलती से बचने के लिए एहतियातन तौर पर रजिस्ट्रेशन से पहले कंसोर्टियम ऑफ एनएलयू की वेबसाइट पर उपलब्ध बुलेटिन को एक बार पढ़ लें.
ये भी पढ़ें- JEE Advanced : जेईई एडवांस्ड के दोनों पेपरों में मैथ्स के टफ तो केमिस्ट्री और फिजिक्स के सवाल रहे मॉडरेट