केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 13 मई को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया था. इसके बाद अब सीबीएसई 10वीं और 12वीं पास-फेल छात्रों के लिए पोस्ट रिजल्ट प्रोसेस यानी रिजल्ट के बाद की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. जिसके तहत सीबीएसई स्कूलों से इस बार पास-फेल हुए 12वीं के छात्र 21 मई से अपनी आंसर शीट चेक कर सकेंगे. जबकि 10वीं पास-फेल छात्र 27 मई से अपनी आंसर शीट की स्कैन कॉपी चेक कर सकेंगे. जिसके तहत छात्र जान सकेंगे कि उन्हें मूल्यांकन के दौरान सीबीएसई की तरफ से सहीं नंबर दिए गए हैं या नहीं.
सिर्फ ये ही छात्र आंसर शीट चेक कर सकेंगे
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की आंसर शीट चेक करने के लिए आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है. इस संबंध में सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि सिर्फ वे ही छात्र अपनी आंसर शीट की स्कैन कॉपी चेक कर सकेंगे, जिन्होंने पूर्व में अपनी जांची गई आंसर शीट की फोटोकॉपी के लिए आवेदन किया था. साथी सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि सिर्फ ये ही छात्र आगे अपनी आंसर शीट के नंबरों यानी मूल्यांकन को चैलेंज कर सकते हैं. सीबीएसई ने छात्राें को सावधानी से अपनी आंसर शीट चेक करने की सलाह दी है.
28 मई से आंसर शीट को चैलेंज कर सकेंगे 12वीं के छात्र
सीबीएसई की तरफ से जारी सर्कुलर के अनुसार 12वीं पास-फेल छात्र 21 से 27 मई तक अपनी जांची गई आंसर शीट को चेक कर सकते हैं. इसके लिए प्रत्येक छात्र को प्रत्येक विषय के लिए 700 रुपये का भुगतान करना होगा. इन स्कैन कॉपी की जांच के बाद आंसर शीट को चैलेंज करने के लिए विंडो 28 मई से 3 जून के बीच खुलेगा. जहां छात्र अपनी आंसर शीट का दोबारा मूल्यांकन कराने और नंबरों को सत्यापित कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं. सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि सिर्फ थ्योरी सेक्शन के नंबरों का ही दोबारा मूल्यांकन होगा.
3 मई से आंसर शीट को चैलेंज कर सकेंगे 10वीं के छात्र
10वीं पास-फेल छात्र 27 मई से 2 जून तक अपनी जांची गई आंसर शीट को चेक कर सकते है. इसके लिए प्रत्येक छात्र को प्रत्येक विषय 700 रुपये का भुगतान करना होगा. इस आधार पर 10वीं के छात्र 3 जून से 7 जून तक अपनी आंसर शीट को चैलेंज करते हुए नंबरों को सत्यापित और दोबारा मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. नंबरों के सत्यापन के लिए प्रत्येक आंसर शीट 500 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि दोबारा मूल्यांकन के लिए प्रत्येक सवाल 100 रुपये का भुगतान करना होगा.
ये भी पढ़ें-Aerospace Engineering: बीटेक की सबसे कठिन है ये ब्रांच, डिग्री है पास तो करोड़ों का सैलरी पैकेज