IIT madras ने शुरू किए दो नए Btech कोर्स, जानिए क्या होगा खास

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास ने नए सत्र के लिए दो नए बीटेक पाठ्यक्रम शुरू किए हैं. यह दोनों डिग्री कोर्स एप्लाइड मैकेनिक्स और बायोमेडिकल इंजीनियरिंग विभाग में कराए जाएंगे. आईआईटी मद्रास की यह फैकल्टी रिसर्च में सबसे आगे मानी जाती है.

आईआईटी मद्रास की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जेईई एडवांस्ड क्लीयर करने वाले छात्र ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी काउंसिलिंग में इन दो कार्यक्रमों का चुनाव कर सकते हैं.खास बात ये है कि इनमें प्रत्येक कोर्स में 40 सीटें होंगीं.

1- कम्प्यूटेशनल इंजीनियरिंग और मैकेनिक्स

इस बीटेक कोर्स का कोड 412U रखा गया है. यह चार वर्षीय कार्यक्रम है, जो डिजिटल इंजीनियरिंग पर फोकस करेगा. इसमें कम्प्यूटेशनल टेक्नोलॉजी और AI के बारे में छात्र सीखेंगे. यह पांरपरिक इंजीनियरिंग को अत्याधुनिक कम्प्यूटेशनल उपकरणों के साथ जोड़ेगा. खास बात ये है कि यह कोर्स मशीन लर्निंग, डेटा साइंस के साथ कंप्यूटिंग और कम्प्यूटेशनल विधियों की समझ एक साथ विकसित होगी.यह कोर्स करने से छात्रों के लिए करियर ऑप्शन बढ़ जाएंगे. इसमें में एयरोस्पेस, रोबोटिक्स, ऑटोमोटिव और विनिर्माण के साथ छात्र उभरते क्षेत्रों की ओर रुख कर सकेंगे.

2- इंस्ट्रूमेंटेशन और बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में बीटेक

इस डिग्री कोर्स का कोड 412V रखा गया है. यह चार वर्षीय बीटेक कार्यक्रम है जो छात्रों को इलेक्ट्रिकल और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में मजबूत बनाएगा. यह कोर्स बायोमेडिकल इंजीनियरिंग को एकीकृत करके चिकित्सा उपकरण विकसित करने के लिए प्रशिक्षित करेगा. इस कार्यक्रम को करने वाले छात्र वैश्विक स्वास्थ्य सेवा चुनौतियों का समाधान करने वाले चिकित्सकीय रूप से विनियमित, नैतिक रूप से संवेदनशील समाधान तैयार करने में सक्षम होंगे. यह कार्यक्रम स्नातकों को चिकित्सा उपकरण उद्योग, पुनर्वास प्रौद्योगिकियों और एआई-संचालित स्वास्थ्य सेवा प्रणालियों में उद्यमिता भूमिकाओं सहित विभिन्न भूमिकाओं में मदद करेगा.