केरल उच्चतर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने केरल प्लस टू (12वीं) परीक्षा 2025 रिजल्ट की डेट जारी कर दी है. नतीजे 22 मई को दोपहर 3 बजे घोषित किए जाएंगे. परिणाम शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित करेंगे. उसके बाद एग्जाम में शामिल स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in और results.kite.kerala.gov.in पर जाकर रोल नंबर दर्ज कर स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं.
इस साल केलर बोर्ड 12वीं परीक्षा का आयोजन 6 मार्च से 29 मार्च तक किया गया था. आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा 21 मार्च को समाप्त हुई थी. एग्जाम में करीब 4,44,707 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. रिजल्ट के साथ कुल पास प्रतिशत, टाॅपर्स लिस्ट सहित सभी आंकड़े जारी किए जाएंगे. पिछले साल प्लस टू के नतीजे 9 मई को घोषित किए गए थे और कुल 78.69 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए थे.
Kerala Plus Two 12th Result 2025: किन-किन वेबसाइट्स पर कर सकते हैं चेक
केरल केरल प्लस टू रिजल्ट 2025 घोषित होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in, results.kite.kerala.gov.in, examresults.kerala.gov.in और results.kerala.nic.in पर अपने स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. मार्कशीट चेक करने के लिए छात्र को रोल नंबर दर्ज करना होगा. इसके अलावा स्टूडेंट्स एसएमएस और डिजिलॉकर पर भी अपने नतीजे चेक कर सकते हैं.
Kerala Plus Two 12th Result 2025 How to Check: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in पर जाएं.
- यहां केरल प्लस टू रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- अब रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें.
- स्कोरकार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब मार्कशीट चेक करें और डाउनलोड करें.
Kerala Plus Two 12th Result 2025 Check Via SMS: एसएमएस से ऐसे चेक करें रिजल्ट
केरल बोर्ड 12वीं के छात्र एसएमएस के जरिए भी अपने परिणाम चेक कर सकते हैं. इसके लिए छात्र को अपने मोबाइल फोन के मैसेज बाॅक्स में KERALA12<स्पेस>रजिस्ट्रेशन नंबर टाइप करना होगा और इसे 56263 पर भेजना होगा. रिजल्ट मैसेज अलर्ट के रूप में आ जाएगा. मूल मार्कशीट रिजल्ट घोषित होने के कुल दिनों के बाद छात्रों को उनके संबंधित स्कूलों से मिलेगी.
ये भी पढ़े – CBSE 12वीं पास-फेल छात्र 21 मई से चेक कर सकेंगे स्कैन आंसर शीट