Haryana Board Compartment Exam 2025: हरियाणा 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो भी छात्र इन कंपार्टमेंट परीक्षाओं में शामिल होना चाहते हैं, वो बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, जो छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, वो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इन कंपार्टमेंट परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 मई से 29 मई 2025 तक चलेगी, जिसके लिए आवेदन शुल्क के रूप में छात्रों से 950 रुपये लिए जाएंगे. वहीं, आवेदन शुल्क के साथ 100 रुपये लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन करने की विंडो 30 मई से 3 जून 2025 तक खुली रहेगी, जबकि 300 रुपये लेट फीस के साथ विंडो 4 जून से 8 जून तक खुली रहेगी और 1000 रुपये लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन विंडो 9 जून से 13 जून 2025 तक खुली रहेगी.

कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

  • सबसे पहले बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
  • फिर होमपेज पर उपलब्ध हरियाणा बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां अभ्यर्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
  • रजिस्ट्रेशन हो जाने पर आवेदन पत्र भरें.
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें.
  • उसके बाद कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड करें और आगे की जरूर के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.

आवेदन के साथ-साथ परीक्षा शुल्क का ऑनलाइन भुगतान हरियाणा बोर्ड द्वारा निर्धारित बैंक अकाउंट में होना जरूरी है. छात्र ध्यान दें, रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेट के बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा. आवेदन के समय किसी भी तरह की परेशानी आने पर छात्र बोर्ड द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर या ईमेल आईडी के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं.

Haryana Board Compartment Exam 2025 Registration Direct Link

कैसा रहा इस साल 10वीं-12वीं का रिजल्ट?

हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 17 मई को जारी हुआ था. इस परीक्षा में कुल 92.49 फीसदी छात्र पास हुए हैं, जिसमें लड़कियां ने बाजी मारी है. लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 94.06 फीसदी है तो लड़कों का पासिंग प्रतिशत 91.07 फीसदी है यानी लड़कियां लड़कों से करीब 3 फीसदी आगे हैं. इस साल 10वीं रिजल्ट में रेवाड़ी अव्वल रहा, जबकि नूंह जिले का रिजल्ट सबसे कम दर्ज किया गया.

वहीं, हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 13 मई को घोषित हुआ था, जिसमें कुल 85.66 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इस परीक्षा में कुल 96,267 लड़कों ने भाग लिया था, जिसमें से 78,804 पास हुए यानी उनका पासिंग प्रतिशत 81.86 फीसदी रहा है, जबकि इस परीक्षा में 97,561 लड़कियां शामिल हुईं थीं, जिनमें से 87,227 पास हुईं यानी उनका पासिंग प्रतिशत 89.41 फीसदी रहा.

ये भी पढ़ें: CBSE 10वीं-12वीं की डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए ऐसे करें आवेदन