JPSC Mains Result: JPSC 11 वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित, डायरेक्ट लिंक से यहां करें चेक

झारखंड लोक सेवा आयोग JPSC ने तकरीबन 10 महीने के अंतराल के बाद 11वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है.इसमें कुल 864 अभियथियो को सफल घोषित किया गया है. परीक्षा परिणाम के लिए अभ्यर्थी पिछले काफी समय से प्रदर्शन कर रहे थे, दो दिन पहले ही अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल संतोष गंगवार से भी मिला था.इसके बाद ही माना जाने लगा था की रिजल्ट जल्द जारी किया जा सकता है.अभ्यर्थी इसे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

झारखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 में विभिन्न सेवाओं के लिए कुल 342 पदों के लिए परीक्षा के लिए आयोजित की गई थी. 17 मार्च 2024 को 11वी से लेकर 13वी जेपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा(पीटी) राज्य के 24 जिलों के 834 सेंटरों पर आयोजित हुई थी. इसमें कुल 7,011 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे. इसके बाद मुख्य परीक्षा पिछले वर्ष 22-24 जून ,2024 को आयोजित की गई थी और मुख्य परीक्षा के 10 महीनों से ज्यादा समय बीतने के बावजूद रिजल्ट जारी नंही होने के कारण , फिर से JPSC विवादों के घेरे में आ गया था.

यहां डायरेक्ट लिंंक से चेक करें रिजल्ट

रिजल्ट को लेकर लगातार हो रहा था प्रदर्शन

झारखंड लोक सेवा आयोग की 11वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के लिए अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे थे, कभी पिंडदान ,तो ब्रह्मभोज ….और इससे से भी बात नही बनी तो 8 मई को आयोग की कार्य प्रणाली से त्रस्त होकर अभ्यर्थी भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं कि या तो रिजल्ट जारी करो या हमें फांसी दे दो.

अभ्यर्थियों ने राज्यपाल से की थी मुलाकात

झारखंड लोक सेवा आयेाग द्वारा 11 वी से 12वीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के लिए अभ्यर्थियों ने दो दिन पहले ही राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात की थी. यह प्रतिनिधिमंडल डुमरी विधायक जयराम महतो के साथ राज्यपाल से मुलाकात के लिए पहुंचा था. राज्यपाल ने इस मामले को जेपीएससी अध्यक्ष से बात भी की थी, बताया जाता है कि उन्होंने राज्यपाल को जल्द ही रिजल्ट घोषित किए जाने का आश्वासन भी दिया था.