राजस्थान बोर्ड 12वीं के लाखों छात्रों का इंतजार 22 मई यानी आज खत्म होने वाला है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान शाम 5 बजे परिणाम की घोषणा करेगा. रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किए जाएंगे और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर इसकी घोषणा करेंगे. बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीम के परिणाम एक साथ घोषित किए जाएंगे. जब रिजल्ट जारी हो जाए, तो परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं और मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं.
बोर्ड ने बताया कि इस साल कुल 8,93,616 छात्रों ने 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें साइंस स्ट्रीम के 2,73,984 छात्र, कॉमर्स स्ट्रीम के 28,250 छात्र और आर्ट्स स्ट्रीम के 5,87,475 छात्र शामिल हैं. राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा इस साल 6 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित की गई थी, जबकि विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (सीडब्ल्यूएसएन) के लिए परीक्षा का आयोजन 1 से 4 मार्च तक किया गया था. राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट से जुड़े ताजा अपडेट्स के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें.