राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 12वीं परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. साइंस, आर्ट्स और काॅमर्स स्ट्रीम के नतीजे एक साथ जारी किए गए हैं. परीक्षा का आयोजन 6 मार्च से 4 अप्रैल तक किया गया था. एग्जाम में 8 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिन्हें रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था. राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा 2025 में शामिल स्टूडेंट्स यहां दिए गए लिंक पर रोल नंबर दर्ज कर अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं. वहीं 12वीं में जो छात्र एक या दो विषयों में फेल हुए हैं. वह पूरक परीक्षा में शामिल होंगे. आईबीएसई जल्द ही पूरक परीक्षा का शेड्यूल जारी करेगा.
राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 डाउनलोड लिंक
RBSE Result 12 2025: कहां से मिलेगी?
परीक्षा में सफल स्टूडेंट्स कुछ दिनों के बाद अपने संबंधित स्कूलों से मूल मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बोर्ड एक से दो दिनों में 10वीं परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर सकता है. हालांकि अभी तक आरबीएस की ओर से मैट्रिक रिजल्ट की डेट नहीं जारी की गई है. 10वीं एग्जाम में इस बार 11 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिन्हें रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है.
(अपडेट जारी है)