RRB NTPC Exam Date: रेलवे भर्ती बोर्ड ने बदला एनटीपीसी परीक्षा का शेड्यूल, जानें क्या है नई तारीख

RRB NTPC Exam Date: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने एनटीपीसी (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) ग्रेजुएट लेवल भर्ती परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव किया है. नए शेड्यूल के मुताबिक अब आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 15 दिन के बजाय 16 दिनों तक आयोजित होगी. ध्यान रहे कि आरआरबी की तरफ से आयोजित एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल परीक्षा का आयोजन कम्प्यूटर आधारित होना है.

ये रहा परीक्षा का नया शेड्यूल

आरआरबी की तरफ से एनटीपीसी ग्रेजुएट परीक्षा का आयोजन 5 जून से 23 जून तक किया जाना था. परीक्षा के लिए जारी नए शेड्यूल के अनुसार ये परीक्षा अब 5 जून से 24 जून तक आयोजित होगी. इस तरह परीक्षा कैलेंडर में मामूली बदलाव करते हुए अब परीक्षा का एक दिन बढ़ा दिया गया है.

10 दिन पहले जारी होगी सिटी स्लीप

आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल परीक्षा के लिए सिटी स्लीप परीक्षा शुरू होने से 10 दिन पहले जारी करेगा. इसी तरह परीक्षा के लिए एडमिड कार्ड परीक्षा शुरू होने से 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे. यानी की 5 जून से परीक्षा शुरू होनी है तो एडमिड कार्ड 1 जून को जारी कर दिए जाएंगे.

11558 पदों पर भर्ती

आरआरबी की तरफ से एनटीपीसी के कुल 11558 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. जिसमें से ग्रेजुएट लेवल पर भर्ती के लिए 8113 पदों पर आवेदन आंमत्रित किए गए थे, जबकि यूजी लेवल के 3445 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे. इन पदों पर भर्ती के लिए 1.21 करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.पदों की बात करें तो इसमें गुड्स ट्रेन मैनेजर, मुख्य वाणिज्य सह टिकट पर्यवेक्षक, वरिष्ठ लिपिक सह टाइपिस्ट, स्टेशन मास्टर, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट जैसे पद शामिल हैं.

ये रही चयन प्रक्रिया

आरआरबी की तरफ से आयोजित एनटीपीसी की विभिन्न पदों के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा के तहत दो चरणों में कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा होगी. इसके बाद पद के मुताबिक कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट या टाइपिंग स्किल टेस्ट होगा. कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट में एक तिहाई अंकों की नेगेटिव मार्किंग है. सीबीटी 90 मिनट का होगा. इसमें 100 सवाल पूछे जाएंगे. जिसमें 49 सवाल जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स, 30 जनरल इंटेलिजेंस और रिजनिंग के होंगे. पहले फेज के कम्प्यूटर आधरित टेस्ट में सफल अथ्यर्थी ही दूसरी परीक्षा दे सकेंगे.

ये भी पढ़ें- DU EC Meeting: डीयू से अब हिंदी और अंग्रेजी से करिए पत्रकारिता में पीजी, ईसी बैठक में प्रस्ताव मंजूर