AIIMS INI CET Result: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली ने इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इम्पोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (INI CET) जुलाई सेशन 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट शुक्रवार को जारी किया गया है, जिसमें 2885 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. इसके साथ ही सफल अभ्यर्थियों की रैकिंग भी तैयार की गई है, जो कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट पर आधारित है.
कैसी रही कटऑफ
एम्स ने आईएनआई सीईटी का रिजल्ट जारी करने के साथ ही कटऑफ भी जारी की है. जिसके तहत सामान्य वर्ग और विदेशी मूल के छात्रों की कटऑफ यानी क्वालीफाइंग फीसद 50 प्रतिशत रहा है. जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों का क्वालीफाइंग फीसद 45 प्रतिशत रहा है. इसी तरह भूटानी मूल के अभ्यर्थियों का क्वालीफाइंग फीसद 45 प्रतिशत रहा है.
क्या है INप् CET
INI CET एक नेशनल लेवल का मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम है. जिसका आयोजन मास्टर ऑफ सर्जरी (MS), डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD), मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी और 6 वर्षीय डीएम, एमसीएच जैसे पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिया किया जाता है. कुल जमा मेडिकल की पोस्ट ग्रेजुएशन सीटों में दाखिला के लिए INS CET का आयोजन किया जाता है. इसकी मेरिट के आधार पर एम्स (AIIMS), जिपमेर (JIPMER), पीजीआईमेर (PGIMER), निमहंस (NIMHANS) और एससीटीआईएमएसटी (SCTIMST) जैसे देश के शीर्ष मेडिकल संस्थानों मे दाखिला मिलता है.
यहां ऐसे देखें रिजल्ट
एम्स INI CET जुलाई 2025 का आयोजन 17 मई को हुआ था. इसका रिजल्ट 24 मई को जारी कर दिया गया है. परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अपना रिजल्ट एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर देख सकते हैं. अभ्यर्थियों को वेबसाइट लॉगइन करने के लिए आईडी और पासवर्ड की जरूरत होगी, जो पूर्व में उनकी तरफ से तैयार किए गए हैं.
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थियों को एम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. जहां जाकर रिजल्ट सेक्शन में क्लिक करना होगा. वेबसाइट में INI CET जुलाई सेशन क्वालीफाइड कंडिडेट लिस्ट पर क्लिक करना होगा. यहां अपने रोल नंबर के आधार पर रिजल्ट देखा जा सकता है. रिजल्ट को डाउनलोड किया जा सकता है.
पूर्व में साझा की गई जानकारी के अनुसार रैंकिंग में अगर दो अभ्यर्थियों के बीच टाई होता है तो एक निर्धारित फार्मूले का प्रयोग किया जाएगा. जिसके तहत कम नेगेटिव मार्किंग और उम्र की अधिकता वाले अभ्यर्थी को वरियता दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-UPSC CDS 2 Final Result 2024: यूपीएससी सीडीएस 2 फाइनल रिजल्ट जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक