साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (सार्क यूनिवर्सिटी) दिल्ली ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में दाखिला के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिसके तहत देश-विदेश के छात्र यूनिवर्सिटी की तरफ से आयोजित डायरेक्ट मोड और वर्चुअल कैंपस प्रोग्राम में दाखिला के लिए आवेदन कर सकेंगे. सार्क यूनिवर्सिटी एक इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी है, जिसकी स्थापना 2010 में की गई थी.
डायरेक्ट मोड के लिए 2 जून अंतिम तारीख, वर्चुअल के लिए 19 जून
साउथ यूनिवर्सिटी यानी सार्क यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी के विभिन्न प्रोग्राम में दाखिला के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. सार्क यूनिवर्सिटी की तरफ से डायरेक्ट मोड में संचालित पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए 2 जून तक आवेदन किया जा सकता है. जबकि वर्चुअल कैंपस प्रोग्रामों में दाखिला के लिए 19 जून तक आवेदन किया जा सकता है. आवेदन यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन किया जा सकता है.
सार्क यूनिवर्सिटी में ये प्रोग्राम
सार्क यूनिवर्सिटी कंप्यूटर विज्ञान, गणित, जैव प्रौद्योगिकी (बीटेक, एमटेक, एमएससी, एमसीए), प्रबंधन और कानूनी अध्ययन (बीबीए-एमबीए, बीएस-एमएस, एलएलएम), अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, अंतर्राष्ट्रीय संबंध, जलवायु परिवर्तन और स्थिरता, और मीडिया, कला और डिजाइन, भौतिकी जैसे विषयों में विभिन्न प्रोग्राम संचालित करता है. इसके साथ ही सार्क यूनिवर्सिटी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग, डेटा साइंस, साइबर सिक्यूरिटी, बिजनेस इंटेलिजेंस और इंटर डिसिप्लिनरी साइंसेज में विशेष शैक्षणिक प्रोग्राम भी उपलब्ध हैं.
वर्चुअल कैंपस से करिए ये कोर्स
इसके साथ ही सार्क यूनिवर्सिटी के वर्चुअल कैंपस से डेटा साइंस और एआई में बीएस, बीसीए (ऑनर्स), बीबीए (ऑनर्स), इंटीग्रेटेड बीबीए-एमबीए, डेटा साइंस और एआई में एमएस, एमसीए, एमबीए, संगीत, फैशन और शॉर्ट-टर्म डिजाइन जैसे कोर्स किए जा सकते हैं. वर्चुअल कैंपस में सार्क यूनिवर्सिटी वर्चुअल क्लासरूम के माध्यम से छात्रों को शिक्षा देता है.
कैसे मिलेगा दाखिला
सार्क यूनिवर्सिटी में दाखिला के लिए भारतयी छात्रों को प्रोग्राम के अनुरूप CUET, JEE, CAT, NET और GMAT जैसी प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होना होगा. वहीं बाकी अन्य सार्क सदस्य देशों के छात्र सीधे दाखिला ले सकते हैं. मालूम हो कि सार्क यूनिवर्सिटी छात्रों को स्कालरपिश भी उपलब्ध कराता है.
इन देशों के छात्रों को सीधे दाखिला
सार्क यूनिवर्सिटी में सार्क के सदस्य देशों के छात्रों को सीधे दाखिला दिया जाता है. सार्क देशों की बात करें तो इसमें भारत के अलावा, पाकिस्तान, भूटान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका और मालदीव शामिल हैं. इन सभी सार्क देशों की तरफ से इस यूनिवर्सिटी का संचालन किया जाता है.
ये भी पढ़ें-UPSC Prelims 2025 : इकोनॉमिक्स के सवालों ने उलझाया! कटऑफ को लेकर क्या है एक्सपर्ट की राय