देश में बदलेगा बी फार्मा का पाठ्यक्रम, जानें पीसीआई ने क्याें लिया ये फैसला

देश में बी फार्मा के पाठ्यक्रम में बदलाव होने जा रहा है. फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया यानी पीसीआई ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं. पीसीआई देश में फार्मेसी प्रोफेशनल और शिक्षा का सबसे बड़ा संगठन है. बी फार्मा के नए पाठ्यक्रम में फार्मेसी की परंपरागत शिक्षा के साथ नई टेक्नोलॅाजी को जोड़ने की कोशिश है. जिसका फायदा विशेष बी फार्मा करने वाले छात्रों को होगा. आईए जानते हैं बी फार्म के नए पाठ्यक्रम में क्या शामिल करने की तैयारी है. साथ ही जानेंगे कि आखिर ये फैसला क्यों लिया गया.

एक दशक बाद पाठ्यक्रम में बदलाव

देश में बी फार्म के पाठ्यक्रम में एक दशक बाद बदलाव होने जा रहा है. पीसीआई के चैयरमैन एजुकेशन कमेटी और सदस्य दीपेंद्र सिंह ने करियर 360 को दिए एक विशेष इंटरव्यू में ये जानकारी दी है. बी फार्म के पाठ्यक्रम में बदलाव की जरूरतों पर उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने स्वास्थ्य सेवाओं के परिदृश्य को बदल दिया है. इसके बाद देश में फार्मेसिस्ट की डिमांड बढ़ी है. हालांकि स्वास्थ्य सेवाओं में तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी के बढ़ते प्रभाव की वजह से पाठ्यक्रम में बदलाव आवश्यक है.

उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम में बदलाव के पीछे का हमारा मुख्य मकसद छात्रों को आवश्यक स्किल उपलब्ध कराना है. जिससे की वह पारंपरिक फार्मेसी के साथ ही मॉर्डन फार्मसी सीख सकें.

कौन तैयार कर रहा नया पाठ्यक्रम

बी फार्म का नया पाठ्यक्रम तैयार करने की जिम्मेदारी पीसीआई की एजुकेशन रेग्यूलेशन कमेटी के पास है. इसके लिए फार्मेसी इंड्रस्टी प्रोफेशनल्स, अस्पतालों में काम कर रहे प्रैक्टिशनर, रिसचर्र समेत छात्राें से परामर्श लिया जा जा रहा है. इसके लिए सेमिनार आयोजित किए जा रहे हैं.

क्या नया शामिल हो सकता है

बी फार्म के नए पाठ्यक्रम में क्या शामिल हो सकता है. इस पर बातचीत से पहले समझते हैं कि कमेटी किस आधार पर नया पाठ्यक्रम तैयार कर रही है. करियर 360 से बातचीत करते हुए पीसीआई के चैयरमैन एजुकेशन कमेटी और सदस्य दीपेंद्र सिंह ने बताया कि नया पाठ्यक्रम 4 कोर सब्जेक्ट के आधार पर तैयार किया जाना है. जिसमें फार्माेस्यूटिक्स, फार्माेस्यूटिकल केमिस्ट्री, फाॅर्मोलॉजी जैसे विषय शामिल हैं. जबकि नए पाठ्यक्रम में इंडस्ट्रियल फार्मेसी, क्लिनिकल एंड हॉस्पिटल फार्मेसी को शामिल किया जाना है.

नया पाठ्यक्रम कब से लागू होगा

बी फार्मा का नया पाठ्यक्रम तैयार करने की कवायद शुरू हो गई है. अब सवाल ये है कि ये लागू कब से होगा. जानकारी के मुताबिक कमेटी पाठ्यक्रम तैयार करने के बाद इस पर सुझाव और आपत्ति के लिए उसके ड्राफ्ट को पब्लिक डोमने में डालेगी. फिर उसे मंजूरी के केंद्रीय परिवार और स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय के पास भेजा जाएगा. जहां से मंजूरी के बाद पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा. माना जा रहा है कि शैक्षणिक सत्र 2027-28 से बी फार्मा का नया पाठ्यक्रम लागू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-SSC ने जारी की आधार ऑथेंटिकेशन की संशोधित पॉलिसी, अब ऐसे अभ्यर्थियों को 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्रों में आना होगा