Career in Cloud Computing: इंटरनेट ने दुनियाभर में काम करने का पूरा सिस्टम बदल दिया है. मसलन, आज का दौरा डिजिटल है. इसमें इंटरनेट और कम्प्यूटर के ईद-गिर्द पूरी व्यवस्था मंडराती हुई दिख रही है, लेकिन इन सबके बीच पिछले कुछ सालों से क्लाउड कम्प्यूटिंग की चर्चा तेज हुई है. आज की बात में जानेंगे कि क्लाउड कम्प्यूटिंग क्या है. क्लाउड कम्प्यूटिंग में करियर की संभावनाएं कैसी हैं और क्लाउड कम्प्यूटिंग में कैसे करियर बनाया जा सकता है.
क्या है क्लाउड कम्प्यूटिंग
क्लाउड कम्प्यूटिंंग इंटरनेट का उभरता हुआ सेक्टर है. सीधे शब्दों में समझें तो बादलाें के अंग्रेजी मायने से ही क्लाउड लिया गया है, जिसमें बादलों का जैसा एक ऑनलाइन नेटवर्क तैयार किया जाता है, जहां डेटा, एप्लिकेशन और अन्य संसाधन स्टोर किए जाते हैं. सामान्य तौर पर किसी ऑफिस में डेटा, एप्लीकेशन और अन्य संसाधन स्टोर करने के लिए सर्वर रूम तैयार किया जाता है. लेकिन मौजूदा समय क्लाउड कम्प्यूटिंग का है.
क्लाउड कम्प्यूटिंग से 14 मिलियन नई नौकरियां
दुनिया में क्लाउड कम्प्यूटिंग का प्रसार तेजी से हो रहा है. एक आंकड़ें के अनुसार साल 2021 में ग्लोबली क्लाउड कम्प्यूटिंग का मार्केट मूल्य 368.97 बिलियन डालर था, 2030 तक इमसें 17 से अधिक बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. वहीं 2025 तक, 95 फीसदी नए डिजिटल वर्कलोड क्लाउड-नेटिव प्लेटफ़ॉर्म पर आ सकते हैं. आईडीसी की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार साल 2025 तक ग्लोबली क्लाउड कंप्यूटिंग बाजार में लगभग 14 मिलियन नई नौकरियाँ पैदा होने की उम्मीद है.
इसके पीछे का मुख्य कारण ये है कि क्लाउड कम्प्यूटिंंग किसी भी सेक्टर को उसके डेटा को ऑनलाइन एक्सेस करने की सुविधा उपलब्ध कराता है. ऐसे में स्वास्थ्य, शिक्षा समेत कई सेक्टरों में क्लाउड कम्प्यूटिंग का विस्तार होना है. अगर क्लाउड कम्प्यूटिंग एक्सपर्ट की बात करें तो वर्तमान समय में क्लाउड एक्सपर्ट औसतन 7.2 लाख प्रति वर्ष का वेतन प्राप्त कर रहे हैं.
क्लाउड कम्प्यूटिंग में कैसे बनाएं करियर
अभी आपने पूरा पढ़ा कि आने वाले समय में क्लाउड कम्प्यूटिंग का कैसे प्रसार होना है. इसमें करियर 12वीं के बाद बनाया जा सकता है. वर्तमान समय में कई संस्थान क्लाउड कम्प्यूटिंंग के लिए कोर्स शुरू कर रहे हैं. जिसके तहत छात्र क्लाउड इंजीनियर, क्लाउड आर्किटेक्ट, क्लाउड डेवलपर, क्लाउड सुरक्षा विशेषज्ञ, क्लाउड सलाहकार जैसे क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें-NEET PG 2025: नीट पीजी परीक्षा दो शिफ्ट में होगी या नहीं, अब सुप्रीम कोर्ट करेगा फैसला