Khan Sir Marriage: अपने पढ़ाने के विशेष अंदाज के चलते यूट्यूब से देशभर में चर्चित हुए शिक्षक खान सर शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्हाेंने गुपचुप शादी रचाई है, लेकिन इसकी जानकारी उन्होंने लाइव क्लास में दी है. इसके बाद से उनकी शादी देशभर में चर्चा का केंद्र बन गई थी. साथ ही उन्होंने लाइव क्लास में ही अपने छात्रों को दावत के लिए भी आमंत्रित किया है. जिस वीडियो में वह ये जानकारी दे रहे हैं वह अब वायरल हो गया है.
6 जून को शादी की दावत देंगे खान सर!
खान सर ने अपनी शादी की जानकारी छात्रों को लाइव क्लास के दौरान दी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह अपने छात्रों को सबसे पहले ये जानकारी दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने छात्रों को दावत यानी शादी की रिसेप्शन पार्टी देने के लिए भी कहा. उन्होंने लाइव वीडियो में कहा कि वह सोच रहे हैं कि 6 जून के आस-पास छात्रों को भोज यानी दावत देंगे.जानकारी के मुताबिक खान सर की शादी का रिसेप्शन पटना में होना है. इससे पूर्व उनकी शादी का एक कार्ड भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. जिसमें उनका नाम खान सर लिखा हुआ है.
खान सर ने चुपके-चुपके शादी भी रचा लिए है,सर को नई पारी की शुरुवात करने के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं हों.!
#KhanSir pic.twitter.com/pwBcaMFB3X
— Karan Yadav (@karanyadav165) May 26, 2025
क्या है खान सर की पत्नी का नाम
खान सर की तरफ से अपनी शादी का खुलासा किए जाने के बाद सोशल मीडिया में उन्हें बड़ी संख्या में लोग बधाईयों के साथ ही उन्हें नए जीवन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसके साथ ही बड़ी संख्या में लोग उनके जीवनसाथी का नाम भी जानना चाहते हैं. इसको लेकर लोगों की तरफ से सोशल मीडिया में एक कार्ड वायरल किया जा रहा है. जिसमें दूल्हे के तौर पर तो खान सर का नाम लिखा हुआ है, जबकि दुल्हन के रूप में एएस खान का नाम लिखा हुआ है.
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान खान सर का निकाह !
जानकारों के मुताबिक खान सर का निकाह भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच यानी ऑपरेशन सिंदूर के दौरान संपन्न हुआ है. ऐसे में उन्हें अपनी शादी के कार्यक्रम को पूरी तरह से गोपनीय रखा. हालांकि बड़ी संख्या में लोगों का मानना है कि खान सर सादगी पसंद आदमी है. वह दिखावे में भरोसा नहीं करते हैं. ऐसे में उन्होंने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ बेहद निजी समारोह में शादी की है.
ये भी पढ़ें;NEET UG 2025: विदेश से करना चाहते हैं MBBS! जानें कौन से देश इंडियन के लिए मुफीद और कितना आता है खर्चा