केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के सप्लीमेंट्री एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है. सीबीएसई ने घोषणा की है कि छात्र 30 मई से कंपार्टमेंट या इम्प्रूवमेंट परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, जबकि रेगुलर छात्रों को अपने संबंधित स्कूलों के माध्यम से आवेदन करना होगा. लेट फीस के बिना आवेदन करने की आखिरी डेट 17 जून निर्धारित की गई है.
सीबीएसई के मुताबिक, छात्रों को प्रति विषय 300 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि 2000 रुपये लेट फीस के साथ छात्र 18 से 19 जून के बीच भी आवेदन कर सकते हैं. सीबीएसई के आधिकारिक नोटिस में बताया गया है कि कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के लिए पूरक परीक्षाएं 15 जुलाई से आयोजित की जाएंगी.
सीबीएसई ने आगे कहा है कि वह निर्धारित समय सीमा यानी लेट फीस के साथ आवेदन के बाद स्कूलों द्वारा आवेदन या छात्रों की लिस्ट जमा करने के लिए किसी भी विस्तार की अनुमति नहीं देगा. बोर्ड ने कहा है कि स्कूलों को कंपार्टमेंट कैटेगरी में रखे गए सभी छात्रों के लिए एलओसी जमा करनी होगी, भले ही वो छात्रों से संपर्क करने में असमर्थ हों. छात्र का नाम जमा न करने पर उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षाओं में बैठने का मौका नहीं मिलेगा.
CBSE 12th Supplementary Exam 2025: कौन आवेदन कर सकता है?
- रेगुलर छात्र जो 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल हुए और एक या दो विषयों में ‘कंपार्टमेंट’ यानी फेल घोषित हुए.
- रेगुलर छात्र जो 2024 में बोर्ड परीक्षा में 6 विषयों में शामिल हुए और ‘पास’ घोषित हुए, लेकिन एक विषय पास नहीं कर सके, वो सिर्फ उन विषयों में प्रदर्शन सुधार कैटेगरी के तहत फेल विषय में शामिल हो सकते हैं, जिनकी परीक्षा आयोजित की जाएगी.
- इस साल परीक्षा में शामिल हुए और पास घोषित किए गए रेगुलर छात्र सिर्फ उन्हीं विषयों में प्रदर्शन सुधार कैटेगरी के अंतर्गत किसी एक विषय में परीक्षा दे सकते हैं, जिनकी परीक्षा आयोजित की जाएगी.
CBSE 10th Supplementary Exam 2025: कौन कर सकता है आवेदन?
- बोर्ड से एफिलिएटेड स्कूलों के माध्यम से 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले और ‘कंपार्टमेंट’ यानी फेल घोषित होने वाले रेगुलर छात्र, कंपार्टमेंट वाले एक या दो विषयों में आवेदन करने के पात्र हैं.
- रेगुलर छात्र जो बोर्ड से एफिलिएटेड स्कूलों के माध्यम से इस साल 10वीं की परीक्षा में 6 या 7 विषयों के साथ शामिल हुए और विषयों के रिप्लेसमेंट के कारण ‘पास’ घोषित हुए, वो प्रदर्शन सुधार कैटेगरी के तहत उन विषयों में अपने प्रदर्शन में सुधार कर सकते हैं. ये सिर्फ उन विषयों के लिए लागू है, जिनकी परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.
- 10वीं की परीक्षा में पास होने वाले रेगुलर स्टूडेंट प्रदर्शन सुधार कैटेगरी के तहत अधिकतम दो विषयों की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. ये सिर्फ उन विषयों पर लागू होता है जिनकी परीक्षा आयोजित की जाएगी.
दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन से संबंधित है कोई सवाल तो एक्सपर्ट देंगे जवाब, बस करना होगा रजिस्ट्रेशन
ये भी पढ़ें: डॉक्टर बनना चाहती हैं गीतांजलि, झारखंड बोर्ड दसवीं में 98.60% नंबर लाकर बनीं टॉपर