Khan Sir Marriage: अपने पढ़ाने के विरले अदांज के कारण यूट्यूब में लोकप्रिय हुए खान सर ने सोमवार को एक लाइव क्लास में ही अपनी गुपचुप हुई शादी का खुलासा किया था. इस मामले में अब उन्होंने खुलकर गुपचुप शादी के कारणों का हवाला दिया है. मंगलवार को उन्होंने कहा है कि भारत-पाक संघर्ष की वजह से उन्हें गुपचुप शादी रचानी पड़ी. साथ ही उन्होंने कहा कि वह शादी टाल कर सीमा पर दुश्मनों से लड़ रहे सैनिक की मदद करना चाहते थे.
खान सर ने क्या कहा
Khan Sir के हवाले से न्यूज एजेंसी पीटीआई की तरफ से जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार खान सर ने दावा किया है कि उन्होंने इस महीने की शुरुआत में हुई अपनी शादी को भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के कारण गुप्त रखा. खान सर ने कहा कि शुरू में वह शादी टालना चाहते थे और जाकर सीमा पर दुश्मनों से लड़ने वाले सैनिकों की मदद करना चाहता थे, लेकिन मेरे माता-पिता ने सब कुछ तय कर लिया था और वे परेशान थे.
पीटीआई ने खान सर के हवाले से लिखा है कि आखिरकार, उन्हाेंने शादी की बात मान ली और पाकिस्तानियों को उनके अचानक हमले के लिए कोसा और शादी करने के लिए तैयार हो गए, लेकिन इस शर्त पर कि किसी को भी आमंत्रित नहीं किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि मेरा तर्क यह था कि वह अपने छात्रों के कारण ही अपनी स्थिति का हकदार हैं और अगर कोई समारोह आयोजित किया जाना है, तो उन्हें आमंत्रित किया जाना चाहिए. अब जब युद्ध खत्म हो गया है, तो वह सभी छात्रों को एक दावत देने का वादा करते हैं.
अग्निवीर योजना के खिलाफ आंदोलन का चेहरा खान सर !
खान सर पटना में अपना कोचिंग संस्थान चलाते हैं. जबकि वह यूट्यूब पर भी अपनी कक्षाओं की वीडियो अपलोड करते हैं. खान सर पर कुछ साल पहले अग्निवीर योजना के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन और हाल ही में बीपीएससी उम्मीदवारों द्वारा किए गए आंदोलन के पीछे होने का आरोप भी है.
छात्रों को दावत के लिए किया है आमंत्रित
खान सर ने सोमवार को लाइव क्लास में अपनी शादी का कबूलनामा किया था. इस दौरान वह अपनी कक्षा के छात्रों से कहते हुए दिखाई दे रहे थे, ”मैंने आप लोगों को एक बात नहीं बताई, जब युद्ध चल रहा था, तब मैंने शादी कर ली.” छात्रों यह खबर सुनकर खुशी से झूमते उठे थे. इसके बाद उन्हाेंने कहा था कि वह 6 जून के पास छात्रों के लिए पटना में भाेज का आयोजन कर रहे हैं.
TV9 के साथ जुड़ कर दूर करें दाखिला की चिंता
दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला के इच्छुक छात्रों के मन में अगर दाखिला या करियर को लेकर कोई सवाल है तो TV9 Connect के साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं.TV9 Connect के तहत 30 मई को दोपहर 2 बजे एक वेबिनार का आयोजन किया जाएगा. जो छात्र DU में प्रवेश के संबंधित किसी भी सवाल का उत्तर पाना चाहते हैं वे आसानी से इससे जुड़ सकते हैं.जुड़ने के लिए नीचे दिए गए फार्म को जरूर भरें.
ये भी पढ़ें-NEET PG 2025: नीट पीजी परीक्षा दो शिफ्ट में होगी या नहीं, अब सुप्रीम कोर्ट करेगा फैसला