राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए लाखों छात्रों का इंतजार आज खत्म होने वाला है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी आरबीएसई (RBSE) ने घोषणा की है कि रिजल्ट 28 मई यानी आज शाम 4 बजे जारी किया जाएगा. रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर कोटा कलेक्टर कार्यालय से इसकी घोषणा करेंगे. राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in के माध्यम से छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट के साथ-साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में छात्रों की मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी और सबसे ज्यादा मार्क्स हासिल करने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया जाएगा.
आधिकारिक वेबसाइट के अलावा छात्र अपना रिजल्ट एसएमएस और डिजिलॉकर ऐप के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इस साल राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा 6 मार्च से 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थी, जिसमें करीब 11 लाख छात्र शामिल हुए थे. रिजल्ट से जुड़े हर अपडेट के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.