दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के साथ बतौर शिक्षक जुड़ना चाहते हैं. आपके पास बेहतर अवसर है. बेशक डीयू के साथ नियमित शिक्षक के तौर पर फिलहाल जुड़ने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़े, लेकिन बतौर गेस्ट टीचर आप इसी सत्र से डीयू के साथ अपना करियर शुरू करना चाहते हैं.
अगर आपके पास पात्रता है और आप डीयू के साथ बतौर शिक्षक करियर शुरू करना चाहते हैं तो देर मत करिए. इन दिनों DU NCWEB ने गेस्ट टीचरों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू की हुई है.
क्या है DU का NCWEB
नॉन कोलिजिएट वूमेन एजुकेशन बोर्ड यानी एनसीवेब डीयू के अधीन संचालित होता है. जो मुख्य तौर पर दिल्ली में रहने वाली छात्राओं को उच्च शिक्षा दिलाने के बनाया गया है. दूसरे शब्दों में कहें तो जो दिल्ली निवासी छात्राएं नियमित कॉलेजों में दाखिला नहीं लेना चाहती हैं, उनके लिए ये एनसीवेब बनाया गया है. जो स्नातक और परा स्नातक स्तर पर कई कोर्सेस संचालित करता है. विशेष ये हैं कि एनसीवेब की कक्षाएं शनिवार और रविवार को डीयू के नियमित कॉलेजों में ही लगती हैं.
27 सेंटरों पर गेस्ट टीचर्स की भर्ती
गेस्ट टीचरों की कितनी भर्ती एनसीवेब की तरफ से की जानी है. इसकी जानकारी डीयू की तरफ से जारी नहीं की गई है, लेकिन भर्ती को लेकर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार एनसीवेब के 27 सेंटरों पर गेस्ट टीचरों की भर्ती की जानी है. जिसमें 26 सेंटरों में स्नातक यानी ग्रेजुएशन की कक्षाएं संचालित की जाती है, जबकि 1 सेंटर में परास्नताक यानी पोस्ट ग्रेजुएशन की कक्षाएं लगती हैं.
चालू है आवेदन प्रक्रिया
एनसीवेब में गेस्ट टीचरों की भर्ती के लिए डीयू ने 21 मई को नोटिफिकेशन जारी किया था. इसके बाद से भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. आवेदन एनसीवेब की आधिकारिक वेबसाइट https://ncweb.du.ac.in/ पर जाकर ऑनलाइन किए जा सकते हैं.
जानकारी के मुताबिक एनसीवेब ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए ये आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. जिसके तहत बीए (प्रोग्राम), बी कॉम और एमए, एमएससी (गणित) जैसे विषयों के लिए गेस्ट टीचरों की भर्ती की जानी है. 70 साल तक की उम्र वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
TV9 के साथ जुड़ कर दूर करें दाखिला की चिंता
दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला के इच्छुक छात्रों के मन में अगर दाखिला या करियर को लेकर कोई सवाल है तो TV9 Connect के साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं.TV9 Connect के तहत 30 मई को दोपहर 2 बजे एक वेबिनार का आयोजन किया जाएगा. जो छात्र DU में प्रवेश के संबंधित किसी भी सवाल का उत्तर पाना चाहते हैं वे आसानी से इससे जुड़ सकते हैं.जुड़ने के लिए नीचे दिया फार्म जरूर भरें.
ये भी पढ़ें-NEET PG 2025: नीट पीजी परीक्षा दो शिफ्ट में होगी या नहीं, अब सुप्रीम कोर्ट करेगा फैसला