केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को ‘TV9 Education Conclave’ में शिरकत की. उन्होंने देश की शिक्षा व्यवस्था, अर्थव्यवस्था, मेक इन इंडिया के साथ ही सियासी मुद्दों पर भी बात की. ‘विपक्ष का आरोप है कि इतिहास बदला जा रहा है’ इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को इतिहास में अत्यंत बड़ा दिखा दिया गया था तो कुछ महान लोगों को गायब कर दिया गया था. हम बस उसे ठीक कर रहे हैं.
राहुल गांधी के आरोप ‘दलित और पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों के साथ गलत हो रहा है’ इस पर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, राहुल गांधी नासमझ, अहंकारी और सामंतवादी हैं. बड़े घरों के बेटों में एक दंभ आ जाता है कि हम जो कहेंगे वो सही है. मैं एक फैक्ट रखना चाहता हूं कि 2004 से 2014 तक सेंट्रल यूनिवर्सिटी में 16217 टीचरों के पद थे, उनमें 57% एससी, 63% एसटी और 60% ओबीसी टीचरों की पोस्ट खाली थीं. आज पीएम की पहल के कारण कुल पदों की संख्या 19 हजार से ज्यादा हो गई है. पोस्ट बढ़ी हैं और वैकेंसी भी भरी गई हैं.
उनके आरोप तथ्य से परे और बेबुनियाद हैं
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सामाजिक न्याय के प्रति कांग्रेस की कभी निष्ठा नहीं रही है. उनके आरोप तथ्य से परे और बेबुनियाद हैं. धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा में हायर एजुकेशन में आरक्षण पर भी बात की. प्रधान ने कहा कि ओडिशा एक ऐसा राज्य था जहां मंडल कमीशन के बावजूद ओबीसी छात्रों के लिए हायर एजुकेशन में आरक्षण की व्यवस्था नहीं थी. कांग्रेस और बीजद सरकार में रहे लेकिन पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों के साथ दोनों दलों ने अन्याय किया. ओबीसी के प्रति हमने राष्ट्रीय स्तर पर भी जिम्मेदारी निभाई और राज्य में भी हमने ऐसा किया.
राहुल गांधी का देश से कोई लेना देना नहीं
ऑपरेशन सिंदूर पर राहुल के आरोपों पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि राहुल गांधी का देश से कोई लेना देना नहीं है. वो पार्लियामेंट में 6 पैकेट वाला पैंट पहनकर आते हैं, जो बच्चे हैं वो ये करें तो अच्छा लगता है, मगर राहुल गांधी अभी बच्चे से नेता नहीं हुए हैं. ये संसद में छह पॉकेट वाला पैंट पहनकर आते हैं और विदेश में कुर्ता-पजामा पहनकर जाते हैं. ये उनकी समझ है. इस देश में परंपरा रही है कि जब देश के सामने चुनौती आती है तो सब एकजुट होते हैं. नेता प्रतिपक्ष रहते हुए अटल बिहारी वाजपेयी भी नरसिम्हा राव सरकार में विदेश गए थे.
ये भी पढ़ें-दिल्ली यूनिवर्सिटी में कैसे होगा एडमिशन, क्या है प्रोसेस? Tv9 के साथ दूर करें हर कंफ्यूजन