UP Police Constable Bharti : यूपी पुलिस में 19 हजार से अधिक कॉन्सटेबलों की होगी भर्ती, जानें कब से शुरू होंगे आवेदन

उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) में बंपर भर्तियां होने जा रही हैं, जिसके तहत काॅन्सटेबल के 19 हजार से अधिक पद भरे जाने हैं. इसी तरह सब इंस्पेक्टर (एसआई) के 4543 पदों पर भी भर्ती की जानी है. कुल मिलाकर यूपी पुलिस में 23763 पदों पर भर्ती की जानी है. आइए जानते हैं कि यूपी पुलिस की भर्ती प्रक्रिया अभी किस अवस्था में है. कब से आवेदन समेत भर्ती के लिए प्राेसेस शुरू हो सकता है. भर्ती के लिए क्या एजुकेशन और उम्र का क्या क्राइटेरिया होगा.

भर्ती बोर्ड को भेजा गया प्रस्ताव, जल्द जारी होगी विज्ञप्ति

यूपी डीजीपी मुख्यालय ने बीते दिनों यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड को 19220 कॉन्सटेबल और 4543 सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव भेजा है. जिसके बाद बोर्ड ने भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. माना ज रहा है कि आने वाले सप्ताह में यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड 23763 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर देगा. विज्ञप्ति जारी होने के बाद भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

SI पद पर भर्ती के लिए आयुसीमा में 3 साल की छूट

यूपी पुलिस भर्ती प्रक्रिया में इस बार बड़ा बदलाव हुआ है, जिसके तहत इस बार सब इंस्पेक्टर (SI) पदों पर भर्ती के लिए सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 3 साल छूट देने का फैसला लिया गया है. इस संंबंध का फैसला बीते दिनों यूपी कैबिनेट मे लिया गया था. अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट सिर्फ इस बार मिलेगी. जानकारी के मुताबिक आयु सीमा में ये छूट चयन वर्ष 2020-21 से 2024-25 तक SI के रिक्त पदों पर भर्ती सीधी भर्ती के लिए दी जानी है. माना जा रहा है कि इस छूट से ओवरऐज हो चुके 5 लाख युवाओं को भर्ती में शामिल होने का मौका मिलेगा.

अग्निवीरों को 20 फीसदी आरक्षण

यूपी पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को 20 फीसदी आरक्षण मिलेगा. इस संबंध में फैसला बीते दिनों योगी कैबिनेट में लिया गया है. असल में सेना में बतौर अग्निवीर सेवा दे रहे जवानों का पहला बैच 2026 में सेवा से बाहर आएगा, जिन्हें फिर से सरकारी सेवा में समायोजित करने के लिए योगी सरकार ने कुल पदों में 20 फीसदी पद अग्निवीरों के लिए आरक्षित किए हैं. अग्निवीरों को सेवाकाल के हिसाब से आयु सीमा में छूट मिलेगी. यूपी के मूल निवासी अग्निवीर यूपी पुलिस भर्ती में 20 फीसदी आरक्षण का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-Mission Admission: इंजीनियरिंग करने का है प्लान! JOSAA के साथ-साथ TV9 वेबिनार में जरूर हों शामिल