Government Job: झारखंंड में होमगार्ड के 1614 पदों पर भर्ती, 7वीं पास कर सकते हैं आवेदन

झारखंड में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. राज्य में होमगार्ड के 1614 पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन राज्य सरकार की तरफ से जारी कर दिया गया है. विशेष ये है कि होमगार्ड पदों पर भर्ती के लिए 7वीं पास युवा भी आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि होमगार्ड भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू होगी. आवेदन कैसे किया जा सकता है. भर्ती के लिए आयु समेत अन्य शैक्षणिक योग्यता का मानदंड क्या निर्धारित किए गए हैं.

15 जून से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

झारखंड सरकार के गृह रक्षा वाहिनी ने 1614 होमगार्ड भर्ती के लिए बीते दिनों नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिसके तहत भर्ती के लिए 15 जून से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. भर्ती के लिए आवेदन झारखंड पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट jhpolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. आवेदन शुल्क के तौर पर 200 रुपये का भुगतान करना होगा.

ग्रामीण और शहरी स्तर पदों पर भर्ती

झारखंड सरकार ने पूरे प्रदेश में होमागार्ड भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान किया है. जिसके तहत ग्रामीण स्तर पर होमगार्ड के 1276 पदों पर भर्ती की जानी है. तो वहीं शहरी स्तर पर 338 पदों पर होमगार्डो की भर्ती की जानी है. विशेष ये है कि होमगार्ड भर्ती में महिला और पुरुष वर्ग के लिए अलग-अलग पद आरक्षित हैं. भर्ती में ग्रामीण स्तर पर पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 641 पद और महिला अभ्यर्थियों के लिए 635 पदों पर होमगार्डों की भर्ती की जानी है. इसी तरह शहरी स्तर पर महिला और पुरुष होमगार्ड के 169-169 पद भरे जाने हैं.

आयु सीमा 19 से 40 साल

झारखंड गृह रक्षा वाहिनी की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार में होमगार्ड भर्ती के लिए आयु सीमा 19 से 40 साल निर्धारित की गई है, जिसके तहत न्यूनतम 19 और अधिकतम 40 साल तक अभ्यर्थी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी. इसी तरह शैक्षणिक योग्यता 7वीं से 10वीं पास रखी गई है, जिसके तहत शहरी पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप से 10वीं पास होना चाहिए,जबकि ग्रामीण पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 7वीं पास होना चाहिए.

भर्ती के लिए तीन परीक्षाएं देनी हाेंगी

नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया रांची स्थित भर्ती वाहिनी में आयोजित की जाएगी. भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को तीन स्तर की परीक्षाओं से गुजरना होगा. पहले स्तर पर अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा होगी. दूसरे स्तर पर अभ्यर्थियों को हिंदी लेखन परीक्षा देनी होगी, जबकि तीसरे स्तर पर तकनीकी ज्ञान परीक्षा आयोजित होगी. इन सबके बाद भर्ती के लिए मेरिट तैयार की जाएगी.

ये भी पढ़ें- How IITs Established in India? भारत में आईआईटी शुरू करने का आइडिया किसका था? USSAR से आई थी मदद की पहली पेशकश