Priya Saroj Education: क्रिकेटर रिंंकू सिंह की होने वाली दुल्हनिया प्रिया सरोज ने कहां तक की है पढ़ाई ?

क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की रविवार 8 जून को लखनऊ में रिंग सेरेमनी है. इस हाईप्रोफाइल रिंग सेरेमनी में कई क्रिकेटरों के साथ ही सिने जगत के सेलिब्रिटी और राजनीतिक दिग्गज शामिल हो रहे हैं. इसी कड़ी में जानेंने कि कोशिश करते हैं कि क्रिकेटर रिंकू सिंंह की होने वाली दुल्हनिया की शिक्षा कहां से हुई है और उन्होंने कितने तक की पढ़ाई की है.

प्रिया सरोज का प्राेफाइल

प्रिया सरोज का जन्म 23 नंवबर 1998 को वाराणसी में हुआ था. उनके पिता तूफानी सरोज सिंह उत्तर प्रदेश से तीन बार सांसद रह चुके हैं और वर्तमान में विधायक हैं. प्रिया सरोज ने साल 2024 में पहली बार मछली शहर लोकसभा सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्होंने बीजेपी के बीपी सरोज को 35 हजार से अधिक वोटों से हराया था. प्रिया सरोज 2024 लोकसभा चुनाव में सबसे कम उम्र में संसद पहुंचने वाली दूसरी सांसद थीं.

एमिटी नोएडा से प्रिया सरोज ने किया है LLB

सपा सांसद और क्रिकेटर रिंकू सिंह की होने वाली दुल्हनिया प्रिया सरोज ने बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (LLB) किया हुआ है. वह वकील प्रैक्टिशनर भी हैं. उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी से साल 2022 में एलएलबी की डिग्री पूरी की थी.

डीयू से ग्रेजुएट हैं प्रिया सरोज

क्रिकेटर रिंक सिंंह की होने वाली दुल्हनिया और सपा सासंद प्रिया सरोज ने एमिटी यूनिवर्सिटी से एलएलबी करने से पहले डीयू से बीए किया है. हालांकि डीयू के किस कॉलेज से उन्होंने ग्रेजुएशन किया है, ये जानकारी अभी सामने नहीं आई है. वहीं उनकी 12वीं तक की पढ़ाई नई दिल्ली स्थित एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट से हुई है.

क्रिक्रेटर रिंकू सिंह ने कितने तक की है पढ़ाई

सपा सांसद प्रिया सरोज एक वकील की तरह भी प्रतिष्ठित हैं. उन्हाेंने एलएलबी की डिग्री ली हुई है. वहीं उनके मंगेतर क्रिकेटर रिंकू सिंह की शिक्षा को लेकर कोई भी पुष्ट जानकारी सामने नहीं है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया है कि क्रिकेटर रिंकू सिंह ने 9वीं तक की ही पढ़ाई की है. इसके बाद क्रिकेट और परिवार की आर्थिक स्थिति की वजह से उन्हें पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ी थी, लेकिन मौजूदा वक्त में रिंकू सिंह देश के प्रमुख क्रिकेट स्टार हैं.

ये भी पढ़ें-How IITs Established in India? भारत में आईआईटी शुरू करने का आइडिया किसका था? USSAR से आई थी मदद की पहली पेशकश