DU PG Admission 2025: डीयू में पीजी दाखिला के लिए 53609 रजिस्ट्रेशन, इस साल से सिंगल गर्ल चाइल्ड कोटा भी लागू

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में यूजी दाखिला के लिए मंगलवार को पोर्टल लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही डीयू ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 दाखिला के नियमों की भी घोषणा की है. डीयू के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि इस वर्ष से डीयू में दो नए पीजी कोर्स शुरू हो गए हैं. उन्होंने बताया कि इस वर्ष से हिंदी पत्रकारिता में एमए और एमए इन टूरिज्म मैनेजमेंट कोर्स शुरू किया गया है. कुलपति ने आगे कहा कि डीयू के अंग्रेजी विभाग में भी एमए जर्नलिज़्म जल्द ही शुरू किया जाएगा.

पीजी दाखिला के लिए 53609 रजिस्ट्रेशन

डीयू ने मंगलवार को स्नातक, स्नातकोत्तर, 5 वर्षीय लॉ, बीटेक और पीएचडी व एसओएल दाखिला का आधिकारिक शुभारंभ किया. इस दौरान कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने दाखिलों से संबंधित बुलेटिन ऑफ इन्फॉर्मेशन भी लॉन्च किया. इस दौरान कुलपति प्रो योगेश सिंह ने कहा कि पीजी दाखिला के लिए 16 मई से 12 जून रजिस्ट्रेशन प्रोसेस संचालित किया गया था. इस अवधि में कुल 53, 609 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें 23117 छात्र और 30490 छात्राएं हैं, जबकि 2 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी शामिल है. उन्होंने बताया कि पीजी में सिंगल गर्ल चाइल्ड कोटा के लिए प्राप्त आवेदनों की संख्या 1,131 है. अनाथ कोटा के लिए प्राप्त आवेदनों की संख्या 90 है.

पीजी में सिंगल गर्ल चाइल्ड कोटा

डीयू इस साल से पीजी दाखिला यानी पोस्ट ग्रेजुएशन सीटों में दाखिला के लिए भी सिंगल गर्ल चाइल्ड कोटा लागू करने जा रहा है. डीयू के कुलपति प्रो योगेश सिंह ने कहा कि प्रत्येक काॅलेज में पीजी के प्रत्येक कोर्स की एक सीट सिंगल गर्ल चाइल्ड (अपने माता-पिता की इकलौती महिला संतान ) के लिए आरक्षित होंगी, जो अतिरिक्त सीट होगी. साल 2024 से डीयू ने यूजी दाखिला में सिंगल गर्ल चाइल्ड कोटा लागू किया था.

बीटेक दाखिला के लिए 6,030 रजिस्ट्रेशन

डीयू बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग और बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कोर्स संचालित करता है. डीयू बीटेक के इन प्रोग्रामों में जेईई (मेन्स) के आधार पर दाखिला देता है, लेकिन इसके लिए छात्रों को डीयू में अलग से रजिस्ट्रेशन कराना होता है. इस बार बीटेक प्रोग्राम्स में दाखिला के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 16 मई से 12 जून तक आयोजित किया गया था. इस अवधि में कुल 6,030 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमेंलड़कों की संख्या 4,349, लड़कियों की संख्या 1,681 है.

ये भी पढ़ें-DU UG Admission 2025: डीयू में ग्रेजुएशन दाखिला के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस बार दो फेज में पूरा होगा एडमिशन प्रोसेस