Garhwal University New VC: गढ़वाल सेंट्रल यूनिवर्सिटी के नए कुलपति बने श्री प्रकाश सिंह कौन हैं?

हेमवंती नंदन बहुगुणा सेंट्रल गढ़वाल यूनिवर्सिटी को नया कुलपति मिल गया है. राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू ने दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के प्रोफेसर श्री प्रकाश सिंह को गढ़वाल सेंट्रल यूनिवर्सिटी का नए कुलपति नियुक्त किया है. वह प्राे मनमोहन सिंह रौथाड़ की जगह लेंगे. प्रो श्री प्रकाश सिंह मौजूदा समय में डीयू साउथ कैंपस के निदेशक हैं. वह जल्द ही अपना कार्यभार संभालेंगे. आइए जानते हैं कि प्रो श्री प्रकाश सिंह कौन हैं. उनकी अकादमिक उपलब्धियां क्या हैं. आखिर उन्हें क्यों गढ़वाल यूनिवर्सिटी का वीसी बनाया गया है.

राजनीतिक विज्ञान के मंझे हुए प्रोफेसर, कुशल प्रशासक

गढ़वाल यूनिवर्सिटी के नए कुलपति प्रो श्री प्रकाश सिंह को राजनीतिक विज्ञान का मंझा हुआ प्रोफेसर माना जाता है. तो वहीं एक कुशल प्रशासक भी है. उनकी अकादमिक उपलब्धियों की बात करें तो उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ही राजनीतिक विज्ञान में एमए, एमफिल और पीएचडी की डिग्री प्राप्त की है. उनके पास 30 साल से अधिक का शैक्षणिक अनुभव है.

डीयू से शुरू हुआ करियर

गढ़वाल सेंट्रल यूनिवर्सिटी के नए कुलपति प्रो श्री प्रकाश सिंह ने डीयू से अपनी एजुकेशन पूरी की है. इसके बाद उन्होंने 15 दिसंबर 1995 से डीयू के अरबिंदो कॉलेज से अपना करियर शुरू किया. वह डीयू के अरबिंदो कॉलेज में 28 मई 2014 तक राजनीति विज्ञान विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर रहे हैं. इसके बाद उन्होंने भारतीय लोक प्रशासन संस्थान, नई दिल्ली में चेयर प्रोफेसर के तौर पर 14 महीनों तक काम किया. इसके बाद वह साल 2015 में वहां से प्रोफेसर बन कर डीयू वापस लौटे. 17 दिसंबर 2021 से वह दिल्ली विश्वविद्यालय के दक्षिणी परिसर के निदेशक पद पर कार्य कर रहे हैं. वह डीयू राजनीतिक विज्ञान विभाग में प्रोफेसर हैं.

आरएसएस से संबंध

गढ़वाल सेंट्रल यूनिवर्सिटी के नए कुलपति प्रो श्री प्रकाश सिंह का राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से संबंध माना जाता है. वह डीयू में संघ से जुड़े शिक्षक संगठन एनडीटीएफ से कई बार चुनाव लड़ चुके हैं. तो वहीं प्रो सिंह संघ के प्रज्ञा प्रवाह से भी जुड़े हुए हैं. इससे पहले प्रो सिंह डॉ. अंबेडकर चेयर इन सोशल जस्टिस में भी रहे हैं.वर्तमान में प्रो. सिंह डीयू के हिंदू अध्ययन केंद्र और जनजातीय अध्ययन केन्द्रों के गवर्निंग बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं.

ये भी पढ़ें-NEET का छोड़िये झंझट! तिब्बती मेडिसिन में बनें डॉक्टर, जारी है आवेदन प्रक्रिया