Paper Leak : सरकारी नौकरियों का अब नहीं होगा पेपर लीक, AI से 15 मिनट पहले तैयार होंगे SSC के प्रश्न पत्र

सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए अच्छी खबर है. अब परीक्षा से पहले पेपर लीक नहीं होगा. इसको लेकर स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने विशेष तैयारियां की हैं, जिसके तहत अब SSC परीक्षाएं पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित और पारदर्शी तरीके से होंगी. इसी कड़ी में SSC ने AI पावर्ड कंटेंट ऑथरिंग टूल से प्रश्न पत्र तैयार करने की घोषणा की है. ये AI टूल परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले प्रश्न पत्र तैयार करेगा. इस सिस्टम को लागू करते हुए SSC ने पहली बार 15 जून परीक्षा का आयाेजन किया था, जो सफल रहा है. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.

क्या है AI टूल

SSC की तरफ से शुरू किए पावर्ड कंटेंट ऑथरिंग टूल एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल है. इस AI टूल को Cubastion कंसल्टिंग नाम की कंपनी ने बनाया है. अभी इसका इस्तेमाल केंद्र सरकार की नौकरियों के लिए होने वाली विभागीय परीक्षाओं (Departmental exams) में किया जा रहा है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसका उपयोग SSC की सभी बड़ी परीक्षाओं में भी किया जाएगा.

माना जा रहा है कि यह नया सिस्टम देश की परीक्षा प्रणाली में बड़ा बदलाव करेगा. इससे पेपर लीक के मामलों पर पूरी तरह से रोकथाम लगेगी और परीक्षाओं की क्वॉलिटी भी बेहतर होगी.

कैसे पेपर लीक करना होगा मुश्किल

इस टूल के जरिएप्रश्न पत्र परीक्षा शुरू होने से सिर्फ 15 मिनट पहले ही तैयार होगा. आप सोच रहे होंगे कि यह कैसे मुमकिन है? पहले प्रश्न पत्र महीनों या हफ्तों पहले तैयार हो जाते थे, जिससे उन्हें लीक करने की कोशिशें होती थीं. लेकिन अब AI इस खेल को पूरी तरह से बदल देगा.

यह AI टूल SSC के पास पहले से मौजूद क्वेश्चन बैंक से सवालों को चुनेगा. क्वेश्चन बैंक एक तरह की सवालों की लाइब्रेरी है, जिसमें ढेर सारे सवाल पहले से ही तैयार और अप्रूव्ड रखे होंगे. AI यह सुनिश्चित करेगा कि प्रश्न पत्र का स्ट्रक्चर बिल्कुल सही हो, कोई भी सवाल बार-बार न आए और किसी भी तरह की गलती न हो.

सबसे खास बात यह है कि परीक्षा से ठीक 15 मिनट पहले तक किसी भी इंसान को, यहां तक कि SSC के बड़े अधिकारियों को भी यह नहीं पता होगा कि प्रश्न पत्र में कौन से सवाल आने वाले हैं. इससे न केवल समय बचेगा, बल्कि परीक्षा की ईमानदारी और पारदर्शिता भी बढ़ेगी. क्योंकि मौजूदा समय में सभी परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होती हैं तो ऐसे में 15 मिनट पहले प्रश्न पत्र तैयार करने का फार्मूला हिट हो सकता है.

डिजिटल ताला, जिसे तोड़ना होगा नामुमकिन

प्रश्न पत्र को लीक होने से बचाने के लिए SSC ने सुरक्षा के कई मजबूत इंतजाम किए हैं. अब जब फाइनल प्रश्न पत्र खुलेगा, तो उसके लिए डिजिटल वेरिफिकेशन से गुजरना होगा. इसमें एडवांस एन्क्रिप्शन और डिजिटल सिग्नेचर का इस्तेमाल होगा. आसान भाषा में कहें तो प्रश्न पत्र एक डिजिटल ताले में बंद होगा और वह तभी खुलेगा जब सही डिजिटल चाबी (सिग्नेचर) का इस्तेमाल किया जाएगा.

SSC की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार यह कई लेवल वाला सिक्योरिटी सिस्टम होगा, जो किसी भी तरह की गड़बड़ी या लीक को रोकेगा. अगर कोई सुरक्षा तोड़ने की कोशिश भी करता है, तो उसे तुरंत पकड़ लिया जाएगा.

पेपर लीक रोकने के लिए बना है कड़ा कानून

केंद्र सरकार ने भी पिछले साल पेपर लीक रोकने के लिए एक कड़ा कानून बनाया है, जिसका नाम है सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024. यह कानून जून 2024 से लागू हो चुका है. इसके तहत अगर कोई पेपर लीक करता है या परीक्षा में गड़बड़ी करता है, तो उसे कड़ी सजा मिलेगी.

ये भी पढ़ें-NEET UG के बिना ही बनें डॉक्टर! तिब्बती मेडिसिन में करें ग्रेजुएशन, जारी है आवेदन प्रक्रिया